बिहार के 379 माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित होंगे दो-दो स्मार्ट क्लास, कंप्‍यूटर और प्रोजेक्‍टर से होगी पढ़ाई

Bihar Education News: राज्य सरकार ने सरकारी विद्यालयों में भी प्रतिष्ठित निजी स्कूलों की तरह ही आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। उन्नयन बिहार प्रोजेक्ट के तहत 2,379 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इसी साल दो-दो स्मार्ट क्लास स्थापित किये जाएंगे। इनके लिए बिजली की निर्बाध आपूर्ति  सुनिश्चित की जाएगी। अगले साल 30 जून तक सभी माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा।

राशि के इस्‍तेमाल के लिए नियम तय :- शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि चयनित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दो-दो स्मार्ट क्लास निर्माण संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति दी जा चुकी है। इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन पर कुल 115 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

सभी चयनित विद्यालयों को धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। योजना के तहत स्कूलों को दी जाने वाली राशि के इस्तेमाल के लिए भी नियम तय कर दिए गए हैं। स्मार्ट क्लासेज में कंप्यूटर और प्रोजेक्टर के जरिए बच्चों को पढ़ाया जाएगा। इसके लिए पाठ्यक्रम से संबंधित मैटेरियल का साफ्टवेयर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

  • बिहार में स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 115 करोड़ रुपये
  • शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, स्‍कूलों को फंड देने का काम जारी
    • स्मार्ट क्लास के लिए कंप्यूटर, प्रोजेक्टर और साफ्टवेयर
    • सबमर्सिबल पंप, ओवरहेड टैंक, आरओ वाटर प्यूरीफायर और वाटर चिलर
    • पर्याप्त लैब उपकरण देकर विज्ञान प्रयोगशाला को सुदृढ़ किया जाएगा
    • बिजली बचाने के लिए एलईडी बल्ब और आधुनिक पंखे लगाए जाएंगे
    • पुस्तकालयों के लिए किताबें और खेल उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी।
    • फलदार व छायादार पेड़-पौधे लगेंगे, फूलों का बगीचा विकसित किया जाएगा

बिहार बोर्ड की मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का समापन कल :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 सोमवार को समाप्त हो जाएगी।  अंतिम दिन प्रथम पाली में ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी।

ऐच्छिक विषयों के अंतर्गत उच्च गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, पर्शियन, संस्कृत, अरबी और मैथिल विषय की परीक्षा होगी। शनिवार को दो पाली में परीक्षा ली गयी। प्रथम पाली में मातृभाषा और दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा ली गयी।

मातृभाषा में हिन्दी, बांग्ला, उर्दू और मैथिली विषय शामिल है। वहीं द्वितीय पाली में संस्कृत, हिन्दी, अरबी, फारसी और भोजपुर विषय की परीक्षा हुई।