बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या हुई 656, पटना के बाद इस जिले में मिले सर्वाधिक संक्रमित

पटना। Bihar Coronavirus Update: राज्य में कोरोना के 60 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश के 17 जिले ऐसे भी रहे, जहां रविवार को एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अररिया, बांका, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, रोहतास, समस्तीपुर और शिवहर जिले में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला। पटना जिले में सर्वाधिक 11 नए केस मिले हैं। दूसरे नंबर पर सहरसा है, जहां नौ संक्रमित मिले हैं।  विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार से रविवार के बीच राज्य में 1,37,017 टेस्ट किए गए, जिनमें 60 रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। दूसरी ओर पूर्व से कोरोना संक्रमण के शिकार रहे 106 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में स्वास्थ्य दर 98.44 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 656 रह गए हैं।

रविवार अवकाश के दिन भी 74 हजार से अधिक को लगे टीके 

रविवार को अवकाश के बीच भी टीकाकरण केंद्रों पर 74,431 लोगों को कोविड रोधी टीके दिए गए। सोमवार से पंचायत स्तर पर ग्रामसभा कर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। कोविन पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 11,80,56,308 लोगों का टीकाकरण हुआ ह। इनमें 6,59,85,304 लोगों को एक टीका, 5,13,63,830 लोगों को दोनों टीके जबकि 7,07,174 लोगों को सतर्कता डोज दी गई है।

  • राज्य में कोरोना के 60 नए संक्रमित मिले
  •  24 घंटे में पूर्व से संक्रमित 106 हुए स्वस्थ
  • शनिवार-रविवार के बीच 137 हजार टेस्ट