कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में पढ़ाई हुई महंगी, फीस में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी

दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से शिक्षा लेना अब महंगा हो गया है। विवि ने सभी तरह की फीस में 20 से 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। लगभग एक दशक के बाद टैरिफ को पुनर्निर्धारित किया गया है। अब छात्रों को यहां नामांकन के लिए आवेदन शुल्क भी देना होगा।

आपको बता दें कि अब तक फ्री एप्लीकेशन फॉर्म मिलता था। अब उपशास्त्री, शास्त्री और आचार्य में नामांकन के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा। यह शुल्क सत्र 2021-23 से प्रभावी होगा। यह फैसला गुरुवार को कुलपति प्रो. शशि नाथ झा की अध्यक्षता में हुई वित्त समिति की बैठक में लिया गया. नामांकन समिति ने पहले ही इसकी सिफारिश कर दी थी।

उपशास्त्री के नियमित छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने में 1100 रुपये लगेंगे

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अब उपशास्त्री के नियमित छात्रों के लिए 1100 रुपये और निजी से 1600 रुपये खर्च होंगे। शास्त्री (प्रतिष्ठा/सामान्य) पहले खंड में नियमित को 800, निजी को 1400, दूसरे खंड में नियमित को 800, निजी को 1500 और तीसरे खंड में नियमित को 1000 और निजी को 1600।

आचार्य पहले सेक्शन में 1034 रुपये और दूसरे सेक्शन में 1242 रुपये चार्ज करेंगे। शास्त्री और आचार्य के नामांकित छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क को बढ़ाकर 300 कर दिया गया है। साथ ही यह भी सिफारिश की गई है कि एक या दो पेपर का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए भी छात्रों को पूरी फीस देनी होगी।

बजट निर्माण को वित्त समिति ने दी हरी झंडी

बैठक में वित्त समिति ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट तैयार करने को हरी झंडी दी। कहा गया है कि राज्य सरकार से मिली गाइडलाइंस के आलोक में बजट तैयार करने का काम शुरू किया जाए. महाविद्यालयों को पत्र भेजकर प्राचार्यों से आय-व्यय का विवरण मांगा जाए। अन्य कार्यसूची के अंतर्गत महाविद्यालयों में संचालित समस्त खातों का विवरण- मद एवं उपलब्ध राशि की जानकारी मांगी जायेगी।

दीक्षांत समारोह पर खर्च होंगे 40 लाख

दीक्षांत समारोह के लिए 40 लाख रुपये, नैक निरीक्षण के लिए 75 लाख रुपये और संस्कृत सप्ताह के लिए 50,000 रुपये के प्रस्तावित खर्च की सिफारिश की गई थी। विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के आंतरिक स्रोतों से आय बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में कुंवरजी झा, सुनील भारती, पंकज मोहन झा, वित्त सलाहकार कैलाश राम, कुलाधिपति प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, वित्त अधिकारी रतन कुमार आदि उपस्थित थे.

बढ़ जाएगा आर्थिक बोझ

बी.एड के दोनों वर्गों में परीक्षा शुल्क 2500- 2500 रुपये जमा करना होगा। आयुर्वेद में पहले और दूसरे पेशेवर में 3500-3500 रुपये, तीसरे पेशेवर में 4600 और चौथे पेशेवर में 6000 रुपये का भुगतान करना होगा। एमडी प्रथम व द्वितीय प्रफेशनल का परीक्षा शुल्क 30 हजार रुपए कर दिया गया है।

इसके अलावा पीएचडी का निबंध मूल्यांकन शुल्क आठ हजार से बढ़ाकर 12 हजार और डीएलआईटी के लिए 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार कर दिया गया है. पीएचडी और डीएलआईटी की रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपए से बढ़ाकर 4000 रुपए कर दी गई है।