Bihar Politics:अब कोरोना पीड़ितों की मदद करेंगे पप्पू यादव ,  जारी किया हेल्पलाइन नंबर, बोले- की जाएगी हर मदद।

 

Bihar Politics: –जन अधिनायक पार्टी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई है। पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद JAP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने गुरुवार को तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए। उन्होंने कहा है कि जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की जाएगी।

 

राज्य ब्यूरो, पटना। कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए जन अधिकार पार्टी आगे आई है। पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद JAP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने गुरुवार को तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए। ये नंबर हैं – 6209213920, 9122162845, 7004091130। पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना पीड़ित इस हेल्पलाइन पर अपनी समस्याएं बता सकते हैं। जन अधिक्कार पार्टी इस संकट को एक आपदा मानती है और ऐसे लोगों की हर संभव मदद एक आपदा पीड़ित की तरह की जाएगी।##BIHAR POLITICS: लालू की बेटी की पूजा पद्धति पर सवाल उठाकर बुरे फंसे सुशील मोदी, राजद ने लगाए बड़े आरोप ।

सरकार को निजी अस्पतालों की फीस निर्धारित करनी चाहिए

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह है। मरीज सड़क पर हैं। मृतकों की संख्या रोज बढ़ रही है। अस्पतालों में बेड नहीं हैं और चारों तरफ डर है। लेकिन फिर भी स्वास्थ्य मंत्री बंगाल चुनाव में व्यस्त हैं। पारस सहित सभी निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के नाम पर लाखों की लूट हुई है। हम मांग करते हैं कि सरकार सभी निजी अस्पतालों की फीस तय करे।##AGAIN LOCKDOWN IN BIHAR : बेकाबू कोरोना के बीच क्या बिहार में लगेगा लॉकडाउन? इशारों-इशारों में सीएम नीतीश ने दिया बड़ा बयान

 

मजदूरों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा हो

 JAP अध्यक्ष ने आगे कहा कि कोरोना अवधि के दौरान श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं। हम मांग करते हैं कि सरकार श्रमिकों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करे। बिहार में बढ़ते अपराध और कोरोना संकट के प्रति सरकार की उदासीनता को लेकर चेटिंग राज्यपाल से मिलेंगे। इस दौरान रघुपति सिंह, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू और भाई दिनेश, युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर उपस्थित थे।##BIHAR PANCHAYAT CHUNAV2021:  इंतज़ार खत्म हुआ! बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों का बड़ा अपडेट, किसी भी दिन घोषित हो सकता है?