एक फ़रवरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडियेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिसका समापन 13 फ़रवरी को होगा. इसके पहले समिति की ओर से यह निर्देश जारी किया गया था की परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर आने की मनाही होगी.
लेकिन समिति के इस निर्णय का विरोध होने लगा. विरोध को देखते हुए समिति ने अपने ही निर्णय को वापस ले लिया है. समिति की ओर से आज जो निर्देश जारी किया गया है. उसमें कहा गया है की परीक्षार्थी जूता मोजा पहनकर परीक्षा देने आ सकते हैं. कहा गया है की राज्य में जारी शीतलहर के कारण यह निर्णय लिया गया है. समिति के इस निर्णय से परीक्षार्थियों को राहत मिली है.
बता दें, इसबार इंटर परीक्षा में 13 लाख 50 हजार 507 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें सबसे ज्यादा कला संकाय में 7 लाख 30 हजार 569 परीक्षार्थी हैं। विज्ञान संकाय में पांच लाख 45 हजार 401, वाणिज्य संकाय में 74 हजार 24 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पूरे प्रदेश में 1473 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।