बिहार में जमीन बंटवारे का नया नियम बनेगा:राजस्व और भूमि सुधार मंत्री ने कहा-

बिहार में भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर नया नियम बनेगा। इसमें अगर किसी भाई के जमीन बंटवारे का काम विवाद के कारण अटका हुआ है तो उसका भी समाधान होगा। राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार ने बुधवार को विधान परिषद में नए नियम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नियम बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगले वित्तीय वर्ष में इसे लागू किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘नए नियम में खुदहा बंटवारे के तहत दाखिल-खारिज हो सकता है। इसके मुताबिक, अगर एक परिवार के चार भाई में तीन भाई तैयार हैं और एक भाई विरोध कर रहे हैं तो स्थानीय स्तर पर प्रतिनिधियों की सहमति से बंटवारे का प्रावधान होगा। बंटवारे की प्रक्रिया में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा होगी। अगर कोई भाई बाहर रह रहे हैं तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्हें भी इसमें जोड़ा जाएगा और उनकी राय ली जाएगी।’

विधान परिषद में प्रश्न काल के दौरान RJD के रामचंद्र पूर्वे ने प्रॉपर्टी बंटवारे का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बंटवारे से संबंधित कई विवाद सामने आ रहे हैं। इसके बाद सदन में विधान परिषद में भूमि राजस्व मंत्री ने नए नियम लाने की जानकारी दी।

भूमि विवाद निपटारे का नवादा मॉडल लागू होगा==भूमि विवाद निपटारे पर चर्चा के दौरान JDU के सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि भूमि विवाद के निपटारे के लिए नवादा मॉडल को राज्य भर में लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि नवादा के DM स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल कर बड़ी आसानी से जमीन विवाद का निपटारा कर रहे हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि विभाग प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए हर संभव समाधान कर रहा है।

टोपो लैंड का सर्वे कराएगी सरकार, लोग पेश कर सकेंगे डॉक्युमेंट==टोपो लैंड (जिसका सर्वे नहीं कराया गया हो) के एस सवाल पर राजस्व व भूमि सुधार मंत्री ने बताया कि सरकार की फिलहाल यह सरकार की जमीन मानी जा रही है। बाद में इन जमीनों का भी सर्वे कराया जाएगा। जो व्यक्ति जमीन से संबंधित डॉक्युमेंट उपलब्ध कराएंगे, उस पर विचार किया जाएगा।

Source-dainik Jagran