बिहार के इस अधिकारी की काली कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान

मुजफ्फरपुर मुशहरी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) संतोष कुमार की संपत्ति का अंदाजा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को भी नहीं था। चल-अलच संपत्ति के अंबार को देखकर निगरानी के अधिकारी अवाक रह गए।

प्रखंड स्तर के अधिकारी की ऐसी कमाई ने छापेमारी में जुटे सभी लोगों को हैरान कर दिया। तहकीकात के दौरान निगरानी को इसकी भनक तो जरूर लगी थी पर छापेमारी में जब दस्तावेज मिलने लगे तो उन्हें भी विश्वास नहीं हो रहा था कि संतोष कुमार के पास इतनी संपत्ति आई कहां से।

1.51 करोड़ पति-पत्नी के नाम…बीएसओ संतोष कुमार और उनकी पत्नी के नाम पर 6 बैंक खातों में 1.41 करोड़ रुपए जमा हैं। स्वयं के नाम पर उन्होंने एक खाते में 64 लाख जमा कर रखा है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इसके अलावा खुद उनके या पत्नी के नाम पर खोले गए अलग-अलग बैंक अकाउंट में 19, 19, 11, 8 और 20 लाख रुपए जमा हैं। वहीं दोनों ने वित्तीय संस्थानों मे 10 लाख रुपए का निवेश कर रखा है।

17 साल की नौकरी के बाद अंधाधुंध खरीदी संपत्ति.. संतोष कुमार ने सितम्बर 1991 में सरकारी सेवा में योगदान दिया। नौकरी में आने के 17 साल बाद उन्होंने अंधाधुंध अचल संपत्ति खरीदनी शुरू कर दी। वर्ष 2006 में उन्होंने पत्नी के नाम फुलवारीशरीफ में दो प्लॉट खरीदे।

इसके बाद वर्ष 2010 में हाजीपुर में दो जमीन, इसके अगले साल ही फिर दो प्लॉट की खरीद की गई। दिसम्बर 2016 और जनवरी 2017 में उन्होंने मुजफ्फरपुर के मिठनापुर स्थित ग्रैंड मॉल में दो दुकान खरीद ली। इसके अलावा दिल्ली, गुड़गांव और ग्रेटर नोएडा भी तीन फ्लैट उन्होंने खरीद रखा है।

जांच से कहीं अधिक मिली संपत्ति….निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जांच के दौरान संतोष कुमार के पास आय से 2,42,26,866 रुपए आय से अधिक संपत्ति पाई थी। हालांकि, शनिवार को हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्थित ठिकानों की छापेमारी में भारी मात्रा में सोने-चांदी और हीरे के अलावा कई अचल संपत्तियों के दस्तावेज हाथ लगने के बाद उनकी आय से अधिक संपत्ति काफी बढ़ गई है। अनुसंधान के दौरान कुछ और संपत्तियों के खुलासे की संभावना से भी अधिकारियों ने इनकार नहीं किया है।

Source-hindustan