बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान यस झारखंड होते हुए बिहार पहुंचेगा। इसका असर राज्य के सामान्य जनजीवन पर पड़ेगा. तूफान के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे से खुलने वाली 6 ट्रेनें 2 दिन के लिए रद्द रहेंगी. इसके अलावा यहां से गुजरने वाली 9 जोड़ी ट्रेनें भी रद्द रहेंगी। इनमें से कुछ ट्रेनें 26 और बाकी 27 और 28 मई को रद्द रहेंगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है।
BPSC 64th Exam Result Date: बीपीएससी ने बताया 64वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट कब जारी होगा
पूर्व मध्य रेल से खुलने/ पहुंचने वाली इन विशेष ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा :-
1. 02644 पटना-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन 27 और 28 मई को चालू रहेगी। 2. 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन 27 मई को चालू रहेगी। 3. 08420 जयनगर-पुरी विशेष ट्रेन 29 मई को परिचालन में रहेगी। 4. 08450 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन 26 मई को परिचालन में रहेगी। 5. 08183 टाटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन 26 और 27 मई को परिचालन में रहेगी। 6.08184 दानापुर-टाटा स्पेशल ट्रेन 26 और 27 मई को परिचालन में रहेगी।
पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली इन विशेष ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा :-
1. 02801 पुरी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के परिचालन की तिथि 26 मई को रद्द रहेगी। 2. 02816 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 मई को रद्द रहेगा। 3. 02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन 26 मई को परिचालन में रहेगी। 4. 02815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 और 27 मई को रद्द रहेगा। 5. 02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा। 6. 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 मई को रद्द रहेगा। 7. 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 मई को रद्द रहेगा। 8. 08182 छपरा-टाटा स्पेशल ट्रेन 26 मई को चालू रहेगी। 9. 08181 टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन 27 मई को चालू रहेगी।