विश्व योग दिवस : राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन, फुलेरा ने मनाया योग दिवस,बच्चों को दिया योग का मंत्र…

विश्व योग दिवस : राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन, फुलेरा ने मनाया योग दिवस,बच्चों को दिया योग का मंत्र…

अणतपुरा। राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन, फुलेरा के अध्यक्ष विजय कुमार कुमावत के नेतृत्व में तनु चिल्ड्रन एकेडमी जोबनेर में विश्व योग दिवस मनाया। इस मौके पर वार्मअप सूक्ष्म व्यायाम, आसन्न, व्यायाम, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार और पीटी आदि करवाये गये।

संगठन सह सचिव और संस्था निदेशक डालचंद कुमावत के साथ मैनेजमेंट डायरेक्टर भागचंद कुमावत, इंग्लिश टीचर योगेश कुमावत, गणित लेक्चर तरुण कुमावत, इंग्लिश टीचर श्योजीराम कुमावत, शेखर संस्कृत व्याख्याता, सचिन, पवन लालचंद, राकेश के साथ विद्यालय के 125 बालक बालिकाओं ने योग में भाग लिया।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

कार्यक्रम के अंत में विजय कुमावत ने सभी बच्चों को एक्सपोर्ट होने वाली पेंसिल पारितोषिक दी और नित्य योग करने का प्रण दिलाया। विश्व योग दिवस पर आयोजित इस आयोजन पर राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार छिपा, जयपुर संभाग अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी, संगठन सचिव महेश कुमावत और मीडिया सेकेट्री राहुल जैमन ने संगठन के फुलेरा अध्यक्ष विजय कुमार कुमावत को बधाई दी।