भागलपुर में कोरोना से महिला की मौत, डीआइजी, चिकित्सक समेत जिले में 152 लोग संक्रमित

भागलपुर। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के आइसीयू में गंभीर स्थिति में कहलगांव की 28 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वह कोरोना से भी संक्रमित थी। उसे सोमवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। सोमवार की शाम उसकी मौत हो गई।

कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में 16 जनवरी को नार्मल डिलेवरी हुई थी। जिले में अब तक कोरोना की तीसरी लहर में चार लोगों की मौत हो चुकी है। 15 जनवरी को बुढ़ानाथ की 35 वर्षीय महिला और अमरपुर की 16 वर्ष की किशोरी की मौत हुई है। वहीं शिवपुरी के एक युवक की मौत पटना में हुई है।

मृतका के पति ने बताया कि 16 जनवरी को पत्नी का नार्मल प्रसव कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ था। उसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी थी। वहां जब कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट निगेटिव मिली। चिकित्सक इलाज करने में ध्यान नहीं दे रहे थे और मरीज की स्थिति खराब होती जा रही थी। कहलगांव के निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया तो वहां के चिकित्सक ने भी कहा यहां इलाज संभव नहीं है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मायागंज अस्पताल लाया यहां कोरोना जांच में पाजिटिव निकली। चिकित्सक ने मरीज को बचाने का पूरा प्रयास किया। अस्पताल के गायनी विभाग में दो बजे भर्ती किया गया। स्थिति और खराब होने पर उसे करीब पांच बजे आइसीयू में भर्ती किया गया। शाम सात बजे मौत हो गई। अस्पताल अधीक्षक डा. असीम कुमार दास ने बताया कि उसे सेप्टीसिमिया भी हो सकता है। शव को कोविड प्रोटोकाल के तहत पैक कर दिया गया है। अभी तक स्वजन नहीं आए हैं।

डीआइजी, चिकित्सक सहित जिले में सोमवार को 152 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। 133 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हो गए। संक्रमितों में दो नर्स, एक चिकित्सक सहित नर्सिंग स्कूल की छात्राएं भी शामिल हैं। कहलगांव में पांच वर्ष के बच्चे सहित 18, नवगछिया में 25, नारायणपुर में दो लोग संक्रमित हुए हैं।

सिविल सर्जन डा. उमेश शर्मा ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के एक चिकित्सक, उसकी 12 वर्ष की पुत्री, प्रसव रोग विभाग में इंटर्नशीप कर रही छात्रा, नीकू की छात्रा जीएनएम स्कूल की छात्रा समेत पांच संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा तिलकामांझी एवं जीरो माइल में एक ही परिवार के तीन सदस्य, बरारी में तीन, भीखनपुर में दो, मोजाहिदपुर में एक, इसाकचक में दो, आदमपुर, लालूचक, मानिक सरकार, पटल बाबू रोड में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में अब तक 27589 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 356 संक्रमितों की मौत हो गई। 2610 संक्रमित स्वस्थ हुए।