Bihar Panchayat Chunav: कैमूर में चुनाव चिह्न मिलने के साथ ही प्रचार में आई तेजी

कुदरा (कैमूर)। कुदरा प्रखंड में सोमवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया। इसी के साथ उनके द्वारा किए जाने वाले प्रचार व जनसंपर्क अभियान में भी तेजी आ गई है। इससे पूर्व के दिनों में वे बिना चुनाव चिह्न के जनसंपर्क करते थे, अब उन्होंने अपना चुनाव चिह्न बताते हुए जनसंपर्क तेज कर दिया है। इससे पहले सोमवार को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त हो गई।

इन प्रत्‍याशियों ने लिया नाम वापस

निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ अशोक कुमार और सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीपीआरओ रंजीत कुमार ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन करने वाले प्रखंड के किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। जबकि सरपंच पद के लिए देवराढ़ कला खुर्द पंचायत से एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया है। इनकी तुलना में मुखिया पद के अधिक प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है। मुखिया पद के पचपोखरी पंचायत के दो तथा खरहना, सलथुआ, देवराढ़, घटांव व सिसवार पंचायतों के एक एक प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है। वार्ड सदस्य पद के लिए चार प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है, जिनमें देवराढ़ कला खुर्द वार्ड संख्या 6, नेवरास वार्ड संख्या 5, ससना वार्ड संख्या 3 और चिलबिली वार्ड संख्या 4 के एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं। पंच पद के लिए सिर्फ एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया है जो वैना गांव का वार्ड संख्या 7 का प्रत्याशी है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बताते चलें कि कुदरा प्रखंड में पहले चरण में 24 सितंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आधा दर्जन पदों के लिए मतदान होना है। उस दिन प्रखंड की 14 ग्राम पंचायतों के कुल 99337 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य के लिए ईवीएम से मतदान होगा, जबकि ग्राम कचहरी सरपंच व पंच के लिए मतपत्र से वोट डाले जाएंगे।