क्या विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड? रोहित के बचपन के कोच ने दिया जवाब

रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। साथ ही उम्मीद जताई कि विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड जरूर तोड़ेंगे।

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान Rohit Sharma के बचपन के कोच दिनेश लाड ने Virat Kohli को दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक बताया है। उनका मानना है कि सुनील गावस्कर और विव रिचर्ड्स जैसे बल्लेबाज भी अपने करियर के दौरान खराब वक्त से गुजरे हैं।
दिनश लाड चाहते हैं कि विराट कोहली 100 इंटरनेशनल सेंचुरी के सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ें। विराट कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में जड़ा था। विराट के खाते में फिलहाल 70 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज हैं।

दिनेश लाड ने साथ ही रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर भी बात की। उन्होंने इंडिया टीवी पर कहा, ‘एक खराब प्रदर्शन का मतलब यह नहीं कि रोहित शर्मा खराब बल्लेबाज है। छुट्टियों पर जाना उसके लिए सही फैसला रहा, एक खिलाड़ी के तौर पर लगातार इतना क्रिकेट खेलने के बाद उन्हें परिवार के साथ रिलैक्स करना चाहिए। वह वर्ल्ड लेवल खिलाड़ी है।’

विराट के लिए दिनेश लाड ने कहा, ‘विराट कोहली शानदार बल्लेबाज है, और मुझे लगता है कि वह जबर्दस्त कमबैक करेगा। लगभग सभी क्रिकेटरों को इस तरह के फेज से गुजरना पड़ता है। यहां तक कि विव रिचर्ड्स और सुनील गावस्कर ने भी खराब दौर देखा है। मैं चाहता हूं कि विराट कोहली 100 इंटरनेशनल के सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़े।’

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join