जब लालू यादव ने कहा था- ‘आम आदमी की जान की कीमत भी प्रधानमंत्री की जान के बराबर, RJD ने शेयर किया वीडियो

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोके जाने के बाद पूरे देश में सियासी घमासान मचा है. बिहार की सियासत में भी अब इसका असर दिख रहा है. भाजपा ने पीएम मोदी की जान को खतरा में डालने का आरोप पंजाब सरकार पर लगाया तो राजद ने लालू यादव के एक पुराने वीडियो के सहारे हमला किया है. राजद ने लालू यादव के उस वीडियो को शेयर किया है जिसमें मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के जान की कीमत के बराबर ही आम जनता की जान की कीमत बताई थी.

राजद ने एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है. वीडियो उस समय का है जब लालू प्रसाद यादव सूबे के मुख्यमंत्री थे.लाल कृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा को लेकर लालू यादव ने सभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने संबोधन के बीच में कहा था कि आम जनता की जान की कीमत भी उतनी ही है जितना एक नेता या एक प्रधानमंत्री की जान की कीमत होती है.

IMG 20220107 075150राजद ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले प्रदर्शनकारियों को मुद्दा बनाते हुए लिखा है कि 500 किसानों की जान की कीमत 500 प्रधानमंत्री के बराबर होती है. वहीं एक और ट्वीट में राजद ने गलवान और अरुणाचल के मुद्दे को उठाया है. ये सलाह दी है कि अगर प्रधानमंत्री की लंबी आयु को लेकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप हो रहा है तो चीन के गलवान और अरुणाचल में घुसपैठ को लेकर भी शत्रु नाशक मंत्र का जाप करना चाहिए.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बता दें कि बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को उस समय बीच रास्ते में रोकना पड़ गया था जब बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी काफिले के रास्ते में आ खड़े हुए और प्रदर्शन करने लगे. पीएम के काफिले को करीब 20 मिनट तक खड़ा रहना पड़ गया. बाद में पीएम को बैरंग वापस लौटना पड़ा और उसके बाद पूरे देश की सियासत गरमायी है. भाजपा इसे पीएम के सुरक्षा से खिलवाड़ करार दे रही है.

Source-Prabhat khabar