पीएम नरेंद्र मोदी और शरद पवार के बीच 57 मिनट चली मुलाकात, आखिर क्या हुई बात?

नई दिल्ली. संसद का मानसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इस मुलाकात की जानकारी दी गई. शरद पवार के दफ्तर की तरफ से बताया गया कि पीएम मोदी के आवास पर हुई यह बैठक 57 मिनट तक चली. फिलहाल, यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा की गई. खबर है कि एनसीपी नेता नवाब मलिक शाम 3 बजे के करीब प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बाबत जानकारी देंगे.

कुछ ही दिनों पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी. इसके बाद खबर आई थी कि विपक्षी दल पवार को राष्ट्रपति उम्मीदवार को रूप में देख रहे हैं. हालांकि, महाराष्ट्र की राजनीति के वरिष्ठ नेता ने इस तरह की अटकलों को खारिज कर दिया था. बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था, ‘यह कहना गलत होगा कि मैं राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार हूं.’ 80 वर्षीय पवार ने यह भी साफ किया था कि 2024 चुनावों के लिए अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा था, ‘राजनीतिक हालात बदल रहे हैं.’

Also read-Bihar Panchayat Chunav: जानिए कब तक हर जिले में आ जाएंगी EVM, क्या है चुनाव आयोग की तैयारी

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में नहीं है सबकुछ ठीक!

बीते गुरुवार को ही पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा था कि यह बैठक करीब 30 मिनट तक चली. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच महाअघाड़ी सरकार के बीच समन्वय समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई थी. खास बात यह है कि बीते डेढ़ महीनों में पवार और ठाकरे के बीच यह दूसरी मुलाकात है. इस बीच महाराष्ट्र के सत्ताधारी गठबंधन में परेशानियों की खबरें आ रही हैं. ऐसे में 19 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले पवार और पीएम मोदी की मुलाकात को अहम माना जा रहा है.

हाल ही में शिवसेना सांसत संजय राउत ने राकंपा प्रमुख पवार को 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम पद के लिए सही चेहरा बताया था. उन्होंने कहा था, ‘विपक्ष के किसी मजबूत चेहरे के बिना मोदी को 2024 में हराना मुश्किल होगा. फिलहाल, विपक्ष के पास पीएम मोदी का सामना करने के लिए कोई चेहरा नहीं है. सभी पार्टियों को कोशिश करनी चाहिए और चुनाव लड़ने के लिए चेहरा तलाशना चाहिए.’

Source-news 18