Weather Alert: बिहार में येलो अलर्ट, अगले कुछ घंटों में उत्तर बिहार में मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार…

अगले 48 घंटे में उत्तर-पश्चिम और दक्षिण -पश्चिम, उत्तर-पूर्व,दक्षिणी पूर्व भाग में बारिश के साथ ठनका के भी आसार हैं. हालांकि पुरवैया चलने की वजह से ऊमस महसूस की गयी.

प्रदेश के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व हिस्से में शनिवार को तेज हवा के साथ बारिश और ओला वृष्टि होने के आसार हैं. इसके अलावा अगले 48 घंटे में उत्तर-पश्चिम और दक्षिण -पश्चिम, उत्तर-पूर्व, दक्षिणी पूर्व भाग में बारिश के साथ ठनका के भी आसार हैं. हालांकि पुरवैया चलने की वजह से ऊमस महसूस की गयी. फिलहाल बिहार में अभी कम दबाव का केंद्र बना हुआ है.

आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक अगले 48 घंटे तक बिहार में मौसम में उतार-चढ़ाव होता रहेगा. इधर बिहार में दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में शुक्रवार को बारिश के साथ ठनका भी गिरा है. इसके अलावा आधे से अधिक बिहार में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इसमें भोजपुर में 12.6, लखीसराय में 11.2, नौहट्टा 8.6, औरंगाबाद में 7.2, शेरघाटी में 6.8 और नवादा में 5.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. इसके अलावा रोहतास, बांका, भभुआ, गया, जमुई,सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया और किशनगंज में भी बारिश हुई है.

फिलहाल प्रदेश के अधिकतम तापमान औसतन दो से तीन डिग्री नीचे और न्यूनतम मापमान सामान्य से दो से चार डिग्री अधिक चल रहा है. उल्लेखनीय है कि बिहार में शीतकालीन बारिश 39 मिलीमीटर हो चुकी है,जो कि सामान्य से सौ फीसदी अधिक है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सामान्य से अधिक हो रही बारिश नुकसानदायक साबित हो सकती है. खासकर वह फसलें जो पकने की कगार पर हैं.