Weather Alert: वज्रपात व बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों के लिए जारी की गई चेतावनी

Weather Update: मौसम का मिजाज रविवार को पूरी तरह बदल गया। गया में अलसुबह बारिश से शुरुआत हुई। इसके बाद अगल-बगल के जिलों में भी बादल छा गए। नवादा में बूंदाबांदी हुई। वहीं रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। वज्रपात होने की संभावना को देखते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है।

गया में अलसुबह झमाझम बारिश हुई। छुट्टी का दिन होने के कारण लोग देर तक सोते रहे। मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया। वैसे दिन चढ़ने के साथ बादलों को चीरती धूप निकली। हालांकि मौसम में ठंडक बनी हुई है। लोगों का मानना है कि महाशिवरात्रि से पहले इस तरह की बारिश होती ही है। औरंगाबाद के कुछ प्रखंडों में रात में बारिश हुई है। तेज गरज के साथ ओबरा, दाउदनगर, हसपुरा एवं गोह प्रखंड के गांवों में बारिश होने से रबी फसल को नुक़सान हुआ है।

 गया में अलसुबह हुई तेज बारिश 

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

सुबह करीब साढ़े तीन बजे बादलों की गर्जना से लोगों की नींद खुली। तेज गर्जन के कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई। करीब 15 मिनट तक अच्‍छी बारिश हुई। रविवार की सुबह हुई बादलों की गर्जना और एक जोरदार वज्रपात की आवाज ने गहरी नींद में सो रहे लोगों को चौंका दिया।

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिले के कुछ भागों में दोपहर तक मेघगर्जन के साथ हल्‍की से मध्‍यम बारिश होने की संभावना है। इसको देखते हुए लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है। कहा गया है कि यदि खुले में हैं तो शीघ्र किसी पक्‍के मकान में चले जाएं। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहें। नवादा जिले में भी बार‍िश और मेघगर्जन की पूरी संभावना है।

 धर्म में आस्था रखने वाले लोग शिवरात्रि से पहले इस तरह की बारिश और बादलों की गर्जना को सामान्य बता रहे हैं। उनका कहना है कि‍ महाशिवरात्रि से पहले भोले बाबा का अभिषेक करने के लिए बादल बरसते हैं।