बलान नदी में उफान से कादराबाद-हरिपुर पथ पर फैला पानी

बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र की आठ पंचायतों में बलान नदी के जलस्तर में पुन: उफान से बाढ़ की आशंका मंडराने लगी है। कादराबाद, भीखमचक, रुदौली, रसीदपुर, चिरंजीविपुर, फतेहा, गोविदपुर- तीन के राजापुर, बछवाड़ा पंचायतों में नदी से सटे कई इलाके में पानी प्रवेश कर जाने से लोगों के समक्ष समस्याएं खड़ी हो गई है। बलान नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में कई घरों में करीब दो फीट से अधिक पानी बह रहा है। बलान नदी से सटे निचले इलाके के खेतों में लगे ओल, मक्का, पपीता समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से कादराबाद चौक के समीप सड़क पर करीब दो फीट से अधिक पानी जमा होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 24 घंटे से बलान नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से कादराबाद पुल पर पानी का दबाव बढ़ने लगा है। बलान नदी का पानी पुल को छूकर निकल रहा है। जलस्तर में लगातार वृद्धि से कादराबाद पुल के पहुंच पथ पर पानी चढ़ गया है। वहीं दूसरी ओर रुदौली के ग्रामीणों ने बताया कि मुसना बांध से पानी का रिसाव होने से रिहायशी इलाके में पानी फैलने लगा है। स्थानीय लोग अपने निजी खर्च पर रिहायशी इलाके में पंपिग सेट से जमा पानी को बाहर निकालने में लगे हैं। गोविदपुर- तीन पंचायत के राजापुर गांव स्थित वार्ड संख्या सात में कई घरों में पानी प्रवेश कर जाने से लोगों के समक्ष जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोग अपने घर-द्वार छोड़कर राजापुर फतेहा ग्रामीण पथ पर शरण लेने लगे हैं। राजापुर गांव के सामने रेलवे गुमटी के समीप पुलिया के नीचे से रेलवे अहाता की ओर पानी के तेज बहाव से संपूर्ण रेलवे अहाता में पानी भरने लगा है। फतेहा पंचायत के वार्ड संख्या पांच में भी बलान नदी का पानी आवासीय इलाके में फैलने लगा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत छह दिनों से बलान नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से बाढ़ की स्थिति बन गई है। बलान नदी पर बने फतेहा से तेमुहा जाने वाली पुल को स्पर्श करते हुए पानी निकल रहा है। पिछले तीन दिनों से बिजली की आंख मिचौली से भी लोग परेशान हैं। हाजीपुर-बछवाड़ा रेल लाइन के किनारे सैकड़ों एकड़ में लगी ओल, भदैया मक्का, ढैंचा आदि की फसल डूब जाने से किसानों की नींद उड़ गई है। बाढ़ प्रभावितों ने जिला प्रशासन से दवा, भोजन के पैकेट, नाव, पशुचारा उपलब्ध कराने की मांग की है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join