मुजफ्फरपुर में जलजमाव ने बच्‍चों की पढ़ाई पर फेरा पानी, स्‍कूल नहीं पहुंच पा रहे बच्‍चे

मुजफ्फरपुर। कोविड और बारिश ने बच्‍चों की पढ़ाई पर पानी फेर कर रख दिया है। कई महीने के बाद कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल सोमवार से खुल गए, लेकिन बारिश की वजह से जिले के अधिकांश विद्यालय बंद रहे। कुछ निजी स्कूलों तक ही बच्‍चे पहुंच पाए। प्राइवेट स्कूल के कुछ निदेशक व प्राचार्य वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज देकर बच्‍चों को स्कूल आने से मना कर दिए। कुछ स्कूलों की गाडिय़ां बच्‍चों को लाने के लिए निकलीं, लेकिन अधिक पानी के कारण सभी रुटों में नहीं जा सकी।

छोटी गाडिय़ां कई जगहों पर पानी घुसने से बंद हो गईं। अधिकांश बच्‍चे घर से नहीं निकले। अधिकांश अभिभावक अपने बच्‍चों को स्कूल जाने से मना कर दिए। कुछ बच्‍चे पानी पार कर निजी स्कूल चले भी गए। लेकिन इतने कम ब’चे देख स्कूल संचालकों ने कुछ देर बाद छुट्टी कर दी। इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, सनसाइन, संतजेवियर्स, नॉथ प्वाइंट, शेमफोर्ड आदि स्कूल के संचालकों ने ब’चों को सुबह में ही मोबाइल पर स्कूल बंदी का नोटिस दे दिया। सरकारी विद्यालयों में कम ही ब’चे आए। अंतिम सोमवारी के कारण अधिकांश सरकारी स्कूल बंद रहे। वहीं शहर के कुछ मध्य विद्यालयों में ब’चे पहुंचे थे। रमना स्थित हरिहरनारायण कन्या मध्य विद्यालय में एक दर्जन छात्राएं पढऩे के लिए पहुंची थीं, लेकिन कैंपस और कक्षाओं में पानी भरे होने के कारण पढ़ाई नहीं हो सकी। प्रार्थना के बाद सभी अभिभावक अपने ब’चों को घर ले गए।

जलजमाव से दो दर्जन पुलिसकर्मी बीमार

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

भारी बारिश व जलजमाव में गश्ती करने के कारण कई पुलिसकर्मियों की तबीयत खराब हो गई है। बताया गया कि नगर थाना के दो पुलिसकर्मी, डीएसपी के चालक समेत जिले के दो दर्जन कर्मी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। सभी पुलिसकर्मी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। बता दें कि अहियापुर व बेला थाना परिसर करीब एक महीने से जलमग्न है। नगर निगम की ओर से थाना परिसर या पुलिस लाइन में किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मुहैया कराई जा रही है। इसके कारण गंदगी का अंबार है। इसी में पुलिसकर्मी रहते हैं और डयूटी कर रहे हैं। इस कारण पुलिसकर्मी बीमार हो रहे हैं।