लगातार बारिश से फुलवारी के घर-आंगन में भरा पानी

किशनगंज। पोठिया प्रखंड क्षेत्र में कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से जहां जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं सोमवार से बारिश थमने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण अब जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसे लेकर ग्रामीण परेशानी बढ़ गई है।

छत्तरगाछ पंचायत के वार्ड संख्या एक फुलवारी तथा सालिम टोला फुलवारी में जलनिकासी नाला निर्माण कार्य नहीं होने से जलजमाव की समस्या बरकरार है। जलनिकासी नहीं होने से सोमवार को भी कई गांव में बारिश के पानी से घिरे हुए रहा।

बारिश के पानी का निकासी नहीं होने से लोगों के घर आंगन में पानी प्रवेश कर गया है। जिससे मुख्य सड़क के दोनों तरफ लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जिसे लेकर रविवार को छत्तरगाछ पंचायत के वार्ड संख्या एक फुलवारी गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने जलनिकासी नाला निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कुछ देर के लिए फुलवारी गांव के समीप किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क को बांस का बैरिकेडिग लगाकर सड़क अवरूद्ध कर दिया था।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

जाम की सूचना पाते ही छत्तरगाछ ओपी प्रभारी सरोज कुमार ने दलबल के साथ पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह से सड़क जाम को हटाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गली नाली का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है। बावजूद गांव में जल निकासी नाला नहीं होने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गया है। नतीजतन बारिश का पानी लोगों के घर आंगन में फैला हुआ है। पानी का निकासी नहीं होने से गांव में बाढ़ जैसी हालात उत्पन्न हो गई है।

फुलवारी गांव निवासी मोहम्मद नुरूल हक, हारून, सईद आलम, मतेबूल, नूर हुसैन, माघू तथा जाहिद सहित अन्य परिवारों के घर आंगन में बारिश के पानी का निकासी नहीं होने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गया है। जिससे घर से मुख्य सड़क तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि जलनिकासी नाला के लिए कई दफा स्थानीय जनप्रतिनिधि का ध्यानाकर्षित कराया गया है। बावजूद आजतक पंचायत मद से जलनिकासी के लिए पक्की नाला का निर्माण कार्य नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य सड़क को जाम करने का उद्देश्य यही था कि हमारी आवाज प्रखंड तथा जिला प्रशासन तक पहुंच सके और हमारे समस्याओं का समाधान जल्द हो सके।