सहरसा। काश नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड चार स्थित पुलिया के मुहाने के बंद किए जाने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई घरों में पानी घुस गया है। पीड़ित परिवारों ने सीओ को आवेदन देकर जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग की है। ग्रामीण द्वारा बताया गया है कि काशनगर वार्ड नंबर चार स्थित पुलिया के मुहाने को उक्त गांव के ही राजेन्द्र पंडित एवं जयप्रकाश मिस्त्री द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया जिसकी वजह से बारिश के पानी निकलने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। बारिश का पानी घर-आंगन में जमा हो गया है। पानी के सड़ने से परेशानी हो रही है। ग्रामीणों में मु. मुन्ना आजाद, विजय राम, धीरज कुमार, रीना देवी, पिकी कुमारी, मु. फिरोज आलम, मु. बिलाल, मु. गुलाम, मु. समसुल, महेश राम, मु. फिरोज, सिकन्दर चौधरी, महेश राम, विजय राम, रमेश राम समेत अन्य शामिल हैं। जबकि राजेन्द्र पंडित द्वारा बताया गया की मुहाना को खोले जाने पर सारा पानी घरों में घुस जाता है। इसका लिया पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था की जाए। सीओ उदयशंकर मिश्र ने बताया कि जानकारी मिली है जल्द ही मुहानों को खुलवा पानी निकासी की व्यवस्था कर दी जाएगी।