मूसलाधार बारिश, मोहल्लों में जलजमाव से कई कार्यालयों में घुसा पानी

लखीसराय। मंगलवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जिले की नदियों में पानी का बहाव तेज कर दिया है. जिला मुख्यालय में बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। प्रखंड मुख्यालय लखीसराय स्थित कई सरकारी कार्यालयों में बारिश का पानी घुस गया है। मंगलवार रात व बुधवार की सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण नगर परिषद क्षेत्र के कई इलाकों ने तालाब का रूप ले लिया है। शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी सड़कों और सड़कों पर जमा हो गया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जलजमाव देख नगर परिषद हांफ रही है। नगर परिषद की टीम सुबह से ही जगह-जगह पानी निकासी में लगी हुई है। इसके बावजूद समस्या गंभीर बनी रही।

प्रखंड मुख्यालय बारिश में डूबने लगा

लखीसराय प्रखंड मुख्यालय भीषण जलजमाव से जूझ रहा है। दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते प्रखंड कार्यालय के आसपास बारिश का पानी फैल जाने से परेशानी और बढ़ गई। लघु सिंचाई संभाग कार्यालय भवन के अंदर व बाहर सीडीपीओ कार्यालय, पशुपालन विभाग का कार्यालय भवन, अंचल कार्यालय भवन भीषण जलजमाव की चपेट में आ गया। लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय के बाहर तीन फीट पानी जमा हो गया है। प्रखंड कार्यालय के पीछे बाढ़ की स्थिति है. कार्यानंद नगर मोहल्ला की ओर जाने वाली पीसीसी सड़क पानी में डूब गई है। वहीं लखीसराय थाने का पुलिस बैरक भी मूसलाधार बारिश में डूब गया। इससे पुलिसकर्मियों की परेशानी और बढ़ गई है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बारिश ने बदल दी मोहल्ले की सूरत

बारिश ने शहर के मोहल्ले में नाले की नियमित सफाई की पोल खोल दी है. शहर के वार्ड नंबर तीन, चार, नौ व 10 में नारकीय स्थिति बनी हुई है। ऐसी कोई गली नहीं है जहां बारिश ने बाढ़ नहीं लाई है। किसी भी मोहल्ले में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पक्की नाली अनुपयोगी रहती है। भारी बारिश के कारण मोहल्ले में नाले व बरसात का पानी भर गया है। शहर के कबैया रोड मोहल्ले का भी बुरा हाल है। यहां मुख्य मार्ग तालाब बन गया है। वार्ड नंबर 16 शिवपुरी मोहल्ला, न्यू बाजार सब्जी मंडी मोहल्ला, पुराना बाजार में नया टोला, अंग्रेजी मोहल्ला, पूर्व और पश्चिम क्रियाानंद नगर इलाके भी बारिश के कारण जलजमाव के कारण नारकीय बने हुए हैं।