कोरोना से जंगः उत्तर बिहार के 26.38 लाख किशोरों को लगेगा टीका, एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन

तीन जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोना का टीका दिया जाएगा। एक जनवरी से टीका के लिए रजिस्ट्रेशन व स्लॉट की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। इसकी कवायद बिहार हेल्थ सोसाइटी पटना ने तेज कर दी है। सूबे के सभी जिलों को टीका आवंटित कर दिया गया है। मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के नौ जिलों में 26,38267 किशोरों को टीका दिया जाएगा। वहीं सूबे में यह संख्या 83.46 लाख है।

मुजफ्फरपुर आज आ सकती है किशोरों के लिए 32 हजार डोज

डीआईओ डॉ. अजय कुमार पांडेय ने बताया कि मुजफ्फरपुर में 3,86875 किशोर हैं, जिन्हें जिले के 50 हाई व प्लस टू स्कूलों में टीका दिया जाएगा। शुक्रवार को 32220 टीका पहुंचेगा। बिहार हेल्थ सोसाइटी के एडी सह एसआईओ ने टीका आवंटित कर दिया है। शिवहर के 49081 किशोरों के लिए पहले फेज में 49 सौ टीका भेजा जा रहा है। सीतामढ़ी के 2,59707, दरभंगा के 3,22602, मधुबनी के 3,48822, समस्तीपुर के 3,26367, पूर्वी चंपारण के 3,74744, प. चंपारण के 2,96562 और वैशाली के 2,73507 किशोरों को कोरोना का टीका लगेगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पहले फेज में कहां-कितनी डोज

बिहार हेल्थ सोसाइटी के आवंटन के मुताबिक पहले फेज में मुजफ्फरपुर को 32, 220, शिवहर को 49 सौ, सीतामढ़ी को 26,050, दरभंगा को 65 सौ, मधुबनी को 5960, समस्तीपुर को 26 हजार, पश्चिम चंपारण को 29,700 और वैशाली को 20,420 डोज को-वैक्शीन की मिलने की संभावना जतायी गयी है। शुक्रवार से सभी को यह भेजी जाएगी।

सीतामढ़ी-शिवहर को मुजफ्फरपुर से मिलेगा टीका

मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर को मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय स्टोर से टीका उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा मोतिहारी क्षेत्रीय स्टोर से मोतिहारी व बेतिया एवं दरभंगा क्षेत्रीय स्टोर से दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी को टीका मिलेगा।

Source-hindustan