सिवान । प्रखंड की 29 पंचायतों में छठे चरण में बुधवार का मतदान होगा। इसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंच के कुल 666 पदों के लिए 383 बूथों पर मतदान होगा जहां 2646 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 211000 मतदाता करेंगे।
मंगलवार को मुख्यालय स्थित जीएम हाई स्कूल में चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। चुनाव सामग्री के साथ मतदान कर्मियों को अपने-अपने बूथों के लिए रवाना कर दिया गया। मतदान कर्मी विभिन्न साधनों से मंगलवार की शाम तक अपने बूथों पर पहुंच मतदान की तैयारी में जुट गए। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा।
जहां मतदाताओं की संख्या अधिक होगी वहां मतदान की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में 383 बूथों पर 2298 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। सभी बूथों पर प्रखंड के 29 पंचायतों में कुल 2लाख 11 हजार मतदाता हैं, इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 126600 तथा पुरुष मतदाताओं की संख्या 84400 है।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद के चार पद के लिए 18 प्रत्याशी, मुखिया के 29 पद के लिए 231, सरपंच के 29 पद के लिए 174, पंचायत समिति सदस्य के 39 पद के लिए 254, वार्ड सदस्य के 382 पद के लिए 1350 तथा पंच के 183 पद के लिए 619 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इस मौके पर एआरओ बीएसओ कृष्ण कुमार मांझी, बीएओ रवि शुक्ला, बीपीआरओ सूरज कुमार, बीसीओ रंजन कुमार व गोविद शर्मा सहित अन्य प्रतिनियुक्त चुनावकर्मी, सेक्टर पदाधिकारी समेत काफी संख्या में मतदान कर्मी मौजूद थे।
मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी :
प्रखंड के सभी पंचायतों में सोमवार की शाम प्रचार-प्रसार थमने के बाद जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, बीडीसी, वार्ड सदस्य एवं पंच पद के प्रत्याशी अपने बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं के घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने तथा एक बार सेवा का मौका देने की विनती करते रहे। वे मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। वहीं मतदाता भी सभी को मतदान का आश्वासन देते देखे गए। यह सिलसिला सुबह से देर रात तक चलता रहा। वहीं कई जगहों पर मतदाताओं की चुप्पी से प्रत्याशियों के पसीने में छूटने दिखते नजर आए। वहीं मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने का मिला। वे पंचायत के विकास के लिए अपने वोट की चोट से मन पसंद उम्मीदवार चुनने को तैयार हैं।