इंसान को कही से भी और किसी से भी प्रेरणा मिल सकती है। चीजें सीखने के लिए किताबें पढ़ना ही जरूरी नहीं है, बल्कि कई ऐसे सबक होते हैं जो आपको जिंदगी सिखा देती है। वही, कई बार ऐसा भी होता है कि आपको राह चलते ही लोगों से अहम सीख मिल जाती है या उन्हें देखकर आप प्रेरित हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के साथ हुआ है जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसका खुलासा किया है।
वीवीएस लक्ष्मण ने शेयर किया प्रेरणादायक पोस्ट
क्रिकेटर ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में एक 75 साल की बुजुर्ग महिला इतने अनोखे तरीके से भुट्टे सेंकती नजर आ रही है कि आप भी हैरान के साथ साथ प्रभावित हो जाएंगे। आप फोटो में देख सकते हैं कि कैसे महिला पारंपरिक तरीकों को छोड़कर, सोलर पावर फैन का इस्तेमाल करते हुए भुट्टे सेंककर बेच रही है।
कैप्शन के जरिए इस महिला की कहानी शेयर करते हुए, पूर्व क्रिकेटर ने लिखा- “75 साल की सेलवम्मा को बेंगलुरू की सड़क पर भुट्टे को ग्रिल करने के लिए हाई टेक सोलर पावर फैन का इस्तेमाल करते देखना शानदार है। LED से लाइट और एक पंखा चल सकता है। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को ज्यादा फायदे के लिए अपनाया जा रहा है जो देखने में बहुत अच्छा है।”
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, सेलवम्मा बेंगलुरु विधानसभा के बाहर एक छोटा सा ठेला लगाती हैं और उन्होंने बताया कि ‘उन्हें हाथ से हवा करके भुट्टा सेकने में काफी तकलीफ होती थी जिसके बाद वह सोलर पंखा पाकर बहुत खुश हो गई हैं’। उन्हें मेहनत भी नहीं करनी पड़ रही और साथ ही, बिजली भी खर्च नहीं हो रही है।
जनता4बिहार न्यूज फेसबुक चैनल को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇👇👇
https://www.facebook.com/janta4bihar/