Viral Video: लॉकडाउन में साइकिल पर घूम रहे थे कलेक्टर, महिला कांस्टेबल ने पूछा- कहां जा रहे हो?

भीलवाड़ा: वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में कोरोना से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए एक महिला आरक्षक ने बिना सरकारी झंझट के साइकिल से उतरते समय जिलाधिकारी को रोका. सिपाही ने साइकिल सवार कलेक्टर से पूछा कि कहां जा रहे हो? स्थिति का पता चलने पर आरक्षक थोड़ा घबरा गया, लेकिन कलेक्टर ने आरक्षक के कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा, ”बहुत अच्छा, ऐसे ही सतर्क रहो.”

दरअसल, मंगलवार को जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाटे ने शहर में लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए सुबह साइकिल पर सवार होकर उड़ान भरी. हालांकि पुलिस को सूचना मिली थी कि कलेक्टर शहर में घूम रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वे साइकिल पर घूम रहे हैं. इस दौरान गुलमंडी क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी निर्मला स्वामी कलेक्टर को टी-शर्ट पहने पहचान नहीं पाईं और उन्होंने उसे रोक लिया. कलेक्टर वहीं रुक गए।

कलेक्टर ने कहा- मैं हूं डीएम 

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

आरक्षक ने कलेक्टर नकाटे से पूछा कि कहां जा रहे हो घर पर रहो भाई। इसी बीच कलेक्टर के पीछे आ रहे बंदूकधारी ने धीरे से कहा, मैडम, कौन रुक रहा है… यह है साहब। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा, ”मैं डीएम हूं.” इस पर आरक्षक थोड़ा आगे बढ़ गया, लेकिन कलेक्टर नकाटे ने महिला आरक्षक के इस व्यवहार को बहुत ही सामान्य तरीके से लेते हुए उसकी मुस्तैदी की प्रशंसा और सराहना की. इसके बाद कलेक्टर ने विभिन्न बिंदुओं पर जाकर पुलिस कर्मियों से मुलाकात की.

 कोरोना पॉजिटिव हो गया है कांस्टेबल

कांस्टेबल निर्मला ने बताया कि वह और उसका बेटा दोनों ही कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसलिए वह नहीं चाहती कि किसी और का राज्याभिषेक हो। निर्मला का कहना है कि आंकड़े कम हुए हैं, कोरोना नहीं। वह कोरोना का दर्द जानती हैं इसलिए लोगों से घर में रहने की अपील कर रही हैं. अब निर्मला ने कलेक्टर साब से क्या कहा है, जो वह सुबह सड़कों पर चलकर आपको समझा रहे हैं। बीमारी की गंभीरता को समझें।

Source-news18