VIDEO: बिहार के गया में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश; सैनिकों की आवाज पर ग्रामीणों ने उठा सड़क पर पहुंचाया

गया। बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आई है। जिले में सेना का एक माइक्रो एयरक्राफ्ट (Micro Aircraft)  तकनीकी खराबी आने की वजह से खेत में गिर गया। मिली जानकारी के मुताबिक, गया जिले के बोधगया प्रखंड अंतर्गत बगदाहा गांव में तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार को सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एयरक्राफ्ट के दोनों पायलट बाल-बाल बचे। अचानक हुई इस दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पाकर पहुंचे सैनिक परेशान थे कि उसे बाहर कैसे निकाला जाए। उन्‍होंने आवाज दी और ग्रामीणों ने एयरक्राफ्ट को कंधों पर उठाकर सड़क पर पहुंचा दिया।

गया के ओटीए से भरी थी उड़ान

बताया जाता है कि माइक्रो एयरक्राफ्ट ने गया स्थित सेना के आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) से उड़ान भरी थी। कुछ दूरी पर जाने के बाद उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वह खेत में गिर गया। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद ओटीए का एक दल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गया। सैनिकों को एयरक्राफ्ट खेत से निकालकर ले जाने में परेशानी हो रही थी। उन्‍होंने वहां इकट्ठा हो गए ग्रामीणों से मदद का आग्रह किया इसके बाद लोगों ने एयरक्राफ्ट को कंधों पर उठाकर सड़क तक पहुंचा दिया। फिर उसकी मरम्मत करने के बाद ओटीए ले जाया गया।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

खेत में हुई सुरक्षित क्रैश लैंडिंग

बताया जाता है कि एम102 एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग के दौरान अचानक खराब हो गया। इसके बाद पायलट ने उसे गेहूं के खेत में सुरक्षित क्रैश लैंड करा दिया। उसमें दो पायलट सवार थे। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। उन्‍हें सेना के जवान ग्रामीणों की मदद से ओटीए को ले गए।

दुर्घटना की बाबत ओटीए की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार एक माइक्रो एयरक्राफ्ट गेहूं के खेत में अचानक गिर गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर बाद जब लोगों ने मामले को समझा तो इसकी सूचना गया स्थित ओटीए के अधिकारियों की दी। ग्रामीणों का कहना है कि माइक्रो एयरक्राफ्ट के खेत में क्रैश होने की वजह से उनकी फसलों को नुकसान हुआ है। किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।