किशनगंज : जिले में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए हर घर दस्तक नामक अभियान शुरू किया जाएगा। जिला में 16 नवंबर से शुरू होने वाले अभियान के बारे में जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से की मदद से स्वास्थ्यकर्मी सुदूरवर्ती और दुर्गम क्षेत्रों में घर-घर जाकर महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग सहित 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को कोविड टीका लगाएंगे।
युवाओं से अपील की कि सर्वप्रथम कोविड टीकाकरण का दोनों डोज अवश्य लगवाएं। अपने आस-पड़ोस के सभी व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करे। सभी लोग जागरूकता फैलाने में अपनी सहभागिता निभाएं। सिविल सर्जन डा. श्रीनंदन ने बताया कि हर घर दस्तक कार्यक्रम में शतप्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कुल सभी पंचायतों में टीम गठित की गई हैं। इसके अंतर्गत बहादुरगंज प्रखंड में 40, दिघलबैंक में 32, किशनगंज ग्रामीण में 20, कोचाधामन में 48, पोठिया में 44 , टेढ़ागाछ में 24 और ठाकुरगंज में 44 टीकाकरण दल बनाए गए हैं। सभी दलों में कुल 329 एएनएम वैक्सीनेटर के साथ 288 पर्यवेक्षक रहेंगे। संवेदीकरण कार्यों में प्रभावी लोगों की ली जायेगी मदद:::
सिविल सर्जन डा. श्री नंदन ने कहा की हर घर दस्तक कार्यक्रम में जिले के सभी बाजार और हाट वाले दिनों में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जनजागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है, साथ ही ऐसी जगह जहां पर बाजार हाट लगते हों, वैसी जगहों पर कोविड वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था की जाएगी। वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए जिले में समाज के प्रभावी लोगों जैसे धार्मिक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, डाक्टर, जनप्रतिनिधि, खेल जगत की हस्तियां, सेना या ऐसी सेवाओं से सेवानिवृत लोग, एनसीसी कैडेट या राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आदि की मदद ली जाएगी। साथ ही इनके माध्यम से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में विशेषकर उन जगहों पर जहां लोगों द्वारा पहला तथा दूसरा डोज लेने की संख्या कम है, वहां उन्हें संवेदीकरण भी किया जायेगा। 68 प्रतिशत लोगों का हुआ टीकाकरण:::
सिविल सर्जन डा. श्री नंदन ने बताया जिले में 11.18 लाख लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के विरुद्ध 9.94 लाख से अधिक लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है। जिसमे 7.69 लाख लोगों को प्रथम डोज तथा 2.24 लाख लोगों को दूसरा डोज का दिया जा चुका है।