Reliance Jio के लिए पिछले कुछ महीने इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में बुरे साबित हो रहे हैं। पिछले महीने जियो यूजर्स की संख्या में भारी गिरावट देखी गई थी। वहीं, यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
TRAI की नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है देश में एक बार फिर टेलीफोन यूजर्स की गिनती में भारी गिरावट आई है और इसमें सबसे ज्यादा नुकसान मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो को हुआ है। ट्राई ने February महीने की अपनी रिपोर्ट जारी की है जिसमें सभी कंपनियों के सब्सक्राइबर्स की संख्या के बारे में जानकारी दी है।
36 लाख यूजर्स ने जियो को कह-बाय बाय
ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या पहले से कम होकर अब 116.60 करोड़ रह गई है। वहीं, ट्राई की रिपोर्ट में बताया गया है कि 36.6 लाख (36,60,133) ग्राहकों ने जियो का साथ छोड़ा है। फरवरी में लगातार तीसरा महीना था जब रिलायंस जियो को ग्राहकों के मामले में नुकसान उठाना पड़ा है।
आपको बता दें कि फरवरी में जियो यूजर्स की संख्या 40.27 करोड़ रही है जो कि जनवरी के मुकाबले 36.6 लाख देखी गई है। हालांकि, इस दौरान अकेले जियो ही नहीं है, जिसके यूजर्स की संख्या में कमी आई हो। इस साल फरवरी में जियो के साथ ही वोडाफोन आइडिया (VI) को भी काफी नुकसान हुआ है। VI को भी 15.32 लाख मोबाइल ग्राहकों का नुकसान हुआ है।
इसके अलावा इस दौरान बीएसएनएल और एमटीएनएल को क्रमशः 1.11 लाख और 5,097 ग्राहकों का नुकसान हुआ है। हालांकि, एयरटेल को जियो और दूसरी कंपनियों के मुकाबले काफी फायदा हुआ है
एयरटेल को हुआ फायदा
फरवरी 2022 में जहां सभी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स की संख्या कम हुई है तो वहीं, सिर्फ अकेली एयरटेल ऐसी कंपनी है, जिसके यूजर्स की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। फरवरी में एयरटेल ने 15.91 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। इसके बाद एयरटेल के कुल यूजर्स की संख्या 35.80 करोड़ हो गई है। हालांकि, फरवरी में रिलायंस जियो ने वायरलाइन सेगमेंट में सबसे अधिक 2.44 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं।