UPSC Result 2021: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया तो बिहार के भी कई सितारे एक बार फिर जगमगाए. सूबे से 30 अभ्यर्थियों ने इसबार बाजी मारी है. जिसमें नारी शक्ति का भी दम दिखा है. बिहार में ट्रेनिंग ले रही एक आइपीएस अधिकारी ने भी इस बार सफलता हासिल की. सारण जिले की बेटी दिव्या शक्ति की सफलता की कहानी जानें…
लगातार दूसरी बार टॉप 100 में जगह
सारण जिले के कोठेया गांव की बेटी दिव्या शक्ति ने एक बार फिर से सिविल सेवा परीक्षा में देश भर में 58 वां रैंक हासिल कर जिले सहित गांव को गौरवान्वित कर सफलता का परचम लहरा दिया है. मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह व मंजुल प्रभा की बेटी ने प्रतिष्ठित परीक्षा में लगातार दूसरी बार टॉप 100 में जगह बनायी तो पूरे परिवार में खुशी का माहौल बन गया.
बिहार कैडर में ट्रेनी आइपीएस के रूप में कार्यरत
वर्ष 2019 सिविल सेवा परीक्षा में दिव्या ने 79वां रैंक हासिल करके जिले का नाम देशभर में रौशन किया था. जिसके बाद वह बिहार कैडर में ट्रेनी आइपीएस के रूप में कार्यरत थी. दूसरी बार बेहतर रैंक लाने पर दिव्या के चाचा आजाद ब्रजेंद्र, जलालपुर हाई स्कूल के शिक्षक दिव्या के चचेरे भाई अखिलेन्द्र कुमार सिंह रोहित कुमार सिंह आदि ने बताया कि बहन ने खुशी का मौका दिया है.
सारण समेत पूरे बिहार में खुशी की लहर
दिव्या ने प्राथमिक शिक्षा मुजफ्फरपुर से और 12वीं की शिक्षा बोकारो डीपीएस से पूरी की है. उनके इस सफलता से कोठेया गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी है. दिव्या के चचेरे भाई अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दिव्या ने पूरे सारण को गौरवान्वित करने का कार्य किया है. उनकी मेहनत आज सफल हुई है. पूरा सारण भी आज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है. दिव्या की सफलता ने बेटियों का हौसला बढ़ाने का कार्य किया है. बेटी की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के बाद परिजन बेहद खुश हैं.