UPSC CSE Result 2020: शुभम बने यूपीएससी टॉपर, जानिए बिहार से और किसे मिली सफलता

UPSC CSE Result 2020: बिहार के कटिहार निवासी शुभम कुमार ने देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टॉप किया है. इससे पहले शुभम ने साल 2019 की परीक्षा में 290वीं रैंक हासिल की थी.

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को परीक्षा परिणाम जारी किया। शुभम ने आईआईटी मुंबई से पढ़ाई की है। वह कटिहार के कड़वा प्रखंड के कुम्हारी गांव के रहने वाले हैं. इनके अलावा बिहार के कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. जमुई के चकाई निवासी प्रवीण ने सातवां स्थान हासिल किया है.

IIT कानपुर से पासआउट जमुई के प्रवीण को 2018 में भारतीय रेलवे सेवा के लिए चुना गया था। वर्तमान में उनका प्रशिक्षण वडोदरा में चल रहा है। प्रवीण के पिता सीताराम वर्णवाल दवा की दुकान चलाते हैं। प्रवीण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रामकृष्ण मिशन, जसीडीह से की। मैट्रिक और इंटर सीबीएसई करने के बाद आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की। सिविल सेवा में दूसरे प्रयास में मिली सफलता

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इससे पहले साल 2000 में आलोक झा टॉपर बने थे। वहीं 1997 में गया के सुनील कुमार बरनवाल ने शीर्ष स्थान हासिल किया था। 1987 में आमिर सुभानी ने टॉप किया था। जो वर्तमान में बिहार के विकास आयुक्त हैं। यूपीएससी में अब तक बिहार के चार मेधावी उम्मीदवारों ने टॉप किया है। वर्ष 2020 में जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

इस परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। इनमें से 545 पुरुष और 216 महिला उम्मीदवार हैं। UPSC हर साल तीन चरणों में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से, उम्मीदवारों का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित कई अन्य सेवाओं के लिए किया जाता है।