गणतंत्र के गुनाहगारों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में क्या आई राकेश टिकैत के होश उड़ गए, कानूनी शिकंजे से बचने के लिए पैतरेबाजी शुरु कर दी। पहले तो टिकैत ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी, जब इससे भी बात नहीं बनी तो भड़काऊ बयानबाजी शुरु कर दी।
इसे भी पढ़ें-https://www.rcbrn.com/sbi-ne-customers-ko-kiya-savadha/
टिकैत को कानून का डर इस कदर सताने लगा कि भाषण देते-देते अचानक मंच के नीचे खड़े एक युवक को थप्पड़ भी जड़ दिया। इससे आप टिकैत के डर और बौखलाहट का अंदाजा लगा सकते है, असल मंच के नीचे खड़ा ये शख्स राकेश सिंह टिकैत से सवाल पूछ रहा था जो उन्हें पसंद नहीं आई और अपना आपा खो बैठे।
दरअसल राकेश सिंह टिकैत की बौखलाहट तब बढ़ी जब दिल्ली पुलिस का उन्हें एक नोटिस मिला, जिसमें 26 जनवरी को हुए तोड़फोड़ की घटना को लेकर कार्रवाई के संकेत दिए गए थे। ये बौखलाहट तब और बढ़ गई जब धरना स्थल खाली कराने के लिए पुलिस की टीम पहुंची।
दिल्ली पुलिस को देखते ही टिकैत समझ गए कि अब खैर नहीं और खुद को बचाने के लिए राकेश टिकैत ने हर हथकंडा अपनाना शुरु कर दिया है। शाम होते ही एक के बाद एक कई बार मीडिया के सामने आए, सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर जहर उगलते हुए निशाना साधा था।
Source-republic bharat