Unique wedding:कोरोना पॉजिटिव शख्स ने की अस्पताल में शादी, दुल्हन ने पहना शादी के जोड़े के रूप में पीपीई किट…

कोई भी दो प्यार करने वालों को एक होने से नहीं रोक सकता …चाहे कोरोना वायरस ही क्यों न हो। एक ओर जहां देशभर में कोरोना के कारण दिल दहलाने वाला दृश्य है, वहीं केरल के एक अस्पताल से कुछ राहत भरी तस्वीरें आई हैं। यहां अलेप्पी मेडिकल कॉलेज में रविवार को एक जोड़े ने सात जन्म की कसमें लीं। खास बात यह थी कि दुल्हन ने शादी के जोड़े के रूप में लहंगा नहीं बल्कि पीपीई किट पहना था।

Also read-Corona guidelines:इस राज्य में आज से एक से दूसरे जिले में जाने पर भी लगी रोक, पढ़ें संशोधित गाइडलाइन…

दरअसल, दूल्हा कोरोना पॉजिटिव था। इसलिए दुल्हन ने जिला कलेक्टर की मंजूरी से अस्पताल में शादी कर ली और वह पीपीई किट में विवाह स्थल (अस्पताल) पहुंच गई।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

आपको बता दें कि कोरोना में हर दिन नए मामले केरल में दर्ज किए जा रहे हैं। रविवार को राज्य में कोरोना के 28 हजार 469 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 30 मरीजों की मौत वायरस के कारण हुई।

वर्तमान में, केरल में कोरोना के 2 लाख 18 हजार 893 सक्रिय मामले हैं। वहीं, कोरोना से केरल में 5 हजार 110 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Source-hindustan