बेरोजगारों का मंत्री आवास पर नंग धड़ंग प्रदर्शन, दो साल से कर रहे नियुक्ति पत्र का इंतजार

पटना. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के सरकारी आवास के बाहर राजस्व विभाग में अमीन पद पर बहाली को लेकर के अभ्यर्थियों ने नंग धड़ंग प्रदर्शन किया. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भूमि सर्वेक्षण कार्य में 22 सौ खाली पदों को अगले माह में भरने के आश्वासन के बाद भी अब तक इनकी नियुक्ति नहीं हुई है.

जानकारी के अनुसार वर्षों से नौकरी की आस लगाये अमानत की परीक्षा उतीर्ण छात्रों ने आज राजस्व मंत्री रामसूरत राय के आवास के बाहर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि दो साल से परीक्षा पास करके बैठे हैं, सरकार बहाली नहीं कर रही है.

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी ने बताया कि 2019 में अमीन और कानूनगों की बहाली को लेकर परीक्षा ली गयी थी, जिसका रिजल्ट भी आ गया है. 5 हजार अभ्यर्थी पास हुए हैं. उनमें 3 हजार अभ्यर्थियों को नौकरी दे दी गई और 2 हजार लोगों को ऐसे ही छोड़ दिया गया. मजबूर होकर आज हमलोग सड़क पर उतरे हैं.

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को मंत्री के आवास से हटाने की कोशिश की. काफी देर बाद पुलिस ने स्थिति को समान्य किया और छात्रों के वहां से हटाया. दरअसल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भूमि सर्वेक्षण कार्य में 22 सौ खाली पदों को अगले माह में भरने के आश्वासन के बाद भी अब तक इनकी नियुक्ति नहीं हुई. लिहाजा आज अमीन के अभ्यर्थी छात्रों के द्वारा राजस्व भूमि सुधार विभाग के मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन किया.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join