पटना। बिहटा पुलिस और मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर शराब लदे ट्रक को जब्त कर चालक खलासी को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक भोजपुर से पटना के तरफ जा रहा था। बिहटा-परेव पुल के पास से ट्रक को जब्त किया गया।
ट्रक में ऊपर बाथरूम फिटिग का सामान लदा हुआ था। इसके अंदर तहखाना बनाकर अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। गिरफ्तार चालक की पहचान हरियाणा सोनीपथ के गनौर थाना क्षेत्र के उदेसीपुर निवासी रमेश कुमार के पुत्र जितेंद्र कुमार एवं भीम सिंह का पुत्र कलमचित सिंह के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार, पटना उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को सूचना मिली थी कि पटना की ओर महाराष्ट्र नंबर का ट्रक शराब की खेफ को लेकर जा रहा है। इसके बाद बिहटा पुलिस के सहयोग से परेव पुल के पास वाहनों की तलाशी ली गई। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो तहखाने से शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक से 496 कार्टन से 13,453 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की।
दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि चालक और खलासी से पूछताछ की जा रही है।शराब एवं नकदी के साथ तस्कर समेत तीन गिरफ्तार
बख्तियारपुर : सालिमपुर थाना क्षेत्र के हिदायतपुर गंगा किनारे से पुलिस ने शराब एवं नकदी के साथ तस्कर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह ने बताया कि हिदायतपुर गंगा किनारे एक ईंट भट्ठे के समीप से पुलिस ने 15 लीटर शराब एवं 45 हजार तीन सौ रुपये के साथ तस्कर हिदायतपुर निवासी सुरेंद्र पाल को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं मौके से शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में हिदायतपुर निवासी सिनोध कुमार एवं सुरेंद्र पाल को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपित को बुधवार को जेल भेज दिया है।