मधुबनी। पंडौल थाना क्षेत्र के बेलाही में अज्ञात चोरों ने तीन मंदिरों का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर दो मंदिरों में चोरी करने में सफल रहे, लेकिन तीसरे मंदिर में ताला तोडऩे की आवाज सुन आसपास के लोग जाग गए। चोरों ने महावीर मंदिर से चांदी के दो मुकुट, नगद रुपये व राधाकृष्ण मंदिर से चांदी की एक खरांऊ चोरी कर ल। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बेलाही गांव के वार्ड संख्या 11 में मुख्य सड़क किनारे स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का ताला तोड़ मंदिर में स्थापित हनुमानजी की दो अलग-अलग मूर्तियों पर लगे चांदी के करीब 50-60 हजार रुपये से अधिक मूल्य के चांदी के मुकुट की चोरी की गई है।
वहीं, मंदिर में रखें दानपेटी को उठाकर मंदिर से कुछ दूर स्थित केला बाड़ी में ताला तोड़ कर उसमें रखे करीब तीन हजार नगद रुपये भी निकाल लिए। रुपये निकालने के बाद दान पेटी को वहीं फेंक दिया। उसके बाद चोरों ने वार्ड संख्या 13 स्थित राधाकृष्ण मंदिर का ताला तोड़ वहां मंदिर में रखें भगवान श्रीकृष्ण के चांदी के खड़ाऊं की चोरी कर ली। फिर चोरों ने वार्ड संख्या 11 स्थित रामजानकी मंदिर का ताला तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन आसपास के लोग जग गए और चोरों को वहां से बैरंग वापस भागना पड़ा। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर लोगों ने पंडौल थानाध्यक्ष शंकर शरण दास को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही एएसआई रामप्रवेश प्रसाद पुलिस बल के संग वहां पहुंचे औ जांच पड़ताल में जुट गए।
मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार ठाकुर, समाजसेवी संजय दास, रंजीत कुमार, रामवृक्ष मंडल व राजेंद्र झा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन की भांति मंदिर में संध्या आरती भजन कर मंदिर बंद कर लोग अपने घर चले गए थे। अहले सुबह जब लोग हनुमान मंदिर दर्शन को आए तो ताला टूटा पाया और महावीरजी की मूर्ति पर स्थित चांदी के मुकुट नदारद थे। थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि कि 19 अगस्त की रात सकरी थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बलिया में इसी तरह अज्ञात चोरों ने दो मंदिरों, एक घर व एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बलिया में भी चोरों ने हनुमान मंदिर का ताला तोड़ मुकुट चुरा लिया था। वहीं, डेढ़ लाख से अधिक रुपये के लाइट साउंड के सामान भी चोरी कर लिए थे।