सीतामढ़ी :- नरगा पुलिस कैंप में प्रतिनिधि सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार चौधरी ने पुलिस बल के साथ राजपूत चौक मुजौलिया में विशेष वाहन चेकिग अभियान चलाया। तीन शराब धंधेबाजों को पकड़ा गया। एक अन्य साथी भाग निकला। तीनों के पास से बैग में 25-25 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने इनकी दो बाइक भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के मानिकपुर मुसहरनिया गांव निवासी राजा बाबू कुमार व अनमोल कुमार तथा सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तिया टोला निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। चौधरी ने बताया कि दो बाइक से आरोपी शराब लेकर आ रहे थे। पुलिस को देखते ही भागने लगे। जिसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। बताया कि होली को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार पुपरी। पुलिस ने कुसैल गांव के समीप मधुबनी के साहरघाट क्षेत्र से बाइक पर नेपाली शराब लेकर आ रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य भाग निकले। पकड़ा गया धंधेबाज केशोपुर पूरा निवासी विकास कुमार बताया गया।
जबकि हीरो पैशन बाइक बीआर 30 जे 9779 की डिक्की से 45 बोतल नेपाली शराब जब्त की गई। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें केशोपुर पूरा गांव के ही विकास के अलावा मोहन मल्लिक व लक्ष्मण राम को नामजद किया गया है। ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद दस लोग गिरफ्तार सीतामढ़ी। सुप्पी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पुलिस ने अभियान चला कर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की। इस दौरान पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए एसपी हर किशोर राय ने बताया कि ढ़ेंग गुमटी पुल के पास जांच की गई। जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शराब को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी शिवहर। होली को लेकर शराब के भंडारण और निर्माण के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर पुलिस की टीम ने जगह-जगह सर्च अभियान चलाया। खेत-खलिहान, नदी और सरेह में छापेमारी की गई। ड्रोन कैमरे और श्वान दस्ते की टीम ने जगह-जगह सर्च अभियान चलाया। नगर थाना, पिपराही, तरियानी, हिरम्मा, पुरनहिया और श्यामपुर भटहां थाने की पुलिस ने विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया।
इस क्रम में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में हिरम्मा थाना पुलिस ने रेवासी गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब जब्त किया। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में अर्द्धनिर्मित देसी शराब और शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जब्त की। साथ ही रीता देवी व उसके पति रामप्रवेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रीता देवी को उस वक्त दबोचा जब वह रेवासी वार्ड 05 स्थित अपने घर में देसी शराब बना रही थी। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।