गोपालगंज। सिधवलिया थाना के एनएच 27 पर मधुबनी गांव के पास सोमवार को कुहासे के कारण चार गाड़ियों की टक्कर हो गई। इस क्रम में प्लाइ लदा ट्रक एक स्कूल वैन पर पलट जाने के कारण पीछे बैठे एक बच्चे की मौत हो गई। पांच बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद कोहराम मच गया है। मृतक बच्चे की पहचान बनकट गांव निवासी हृदया प्रसाद के पुत्र बालवीर कुमार के रूप में की गई है।
कुहासे के कारण हुई चार गाड़ियों की टक्कर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव से एक पिकअप वैन बच्चों को लेकर शिवमंगल शिशु ज्ञान मंदिर स्कूल जा रही थी। कुहासे के कारण कुछ मधुबनी गांव के पास स्कूल वैन, बस, पिकअप और प्लाई लदे ट्रक की टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार संतुलन बिगड़ने से ट्रक स्कूल वैन के पिछले हिस्से पर पलट गया। स्कूल वैन में बैठे बालवीर नामक बच्चे की मौत हो गई। अन्य बच्चे जख्मी हो गए। इस घटना से चीखपुकार मच गई। लोग दौड़े। किसी तरह वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। पलटे ट्रक के चालक समेत दो खलासी भी घटना में घायल हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में इलाज करवाया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना की खबर मिलते ही परिवार के लोग सन्न रह गए। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि अन्य बच्चों व घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हादसा कुहासे के कारण ही हुआ है। क्रेन से गाड़ियों को किनारे करवाकर आवागमन बहाल करवा दिया गया है।