भारत से नेपाल जाने की सोच रहे हैं तो अब ट्रेन से सफर कर सकते हैं। भारत से नेपाल के लिए दो जोड़ी ट्रेनों की परिचालन शुरू हो गई है। सोमवार को जयनगर स्टेशन से सुबह 8 बजकर 15 मिनट और दोपहर 2 बजकर 45 मिनट में ट्रेन खुलेगी। एक दिन में डीएमयू दो चक्कर लगाएगी।
नैरो गेज बंद होने के वजह से आठ वर्ष के बाद जयनगर से कुर्था तक लग्जरी ट्रेन सेवा शुरू हुई है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया है।
बता दें कि आम यात्रियों के लिए रविवार से ही ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। ट्रेन सुबह 8:15 बजे जयनगर से व दोपहर के 2:45 बजे जनकपुर के लिए रवाना होगी। जयनगर से जनकपुर की दूरी तय करने में 1 घंटा 20 मिनट वहीं जनकपुर से जयनगर आने में एक घंटा 40 मिनट का वक्त लेगा। बता दें कि जनकपुर से सुबह 11:05 और शाम 5:35 बजे जयनगर के लिए ट्रेन रवाना होगी।
जयनगर से कुर्था के बीच टोटल सात स्टेशन है। जयनगर से इनर्वा 4.5 किमी, जयनगर से खजुरी 8.6 किमी, जयनगर से महिनाथपुर की दूरी 14.15 किमी, जयनगर से वैदेही 18.53 किमी, जयनगर से परवाहा 21.6 किमी, जयनगर से जनकपुर 29.5 किमी जबकि जयनगर से कुर्था की दूरी 34.9 किमी है।
ट्रेन सेवा शुरू हो जाने से मात्र 12.50 रुपये खर्च कर आप लोग भारत से नेपाल जा सकेंगे।जयनगर से इनर्वा के लिए 12.50 रुपए देने होंगे। वहीं खजुरी का किराया 15.60 रुपये, महिनाथपुर का 21.87 रुपये, वैदेही 28.12 रुपये, परवाहा 34.00 रुपये व जनकपुर का किराया 43.75 रुपये जबकि कुर्था जाने के लिए 56.25 रुपये देने होंगे।