छपरा-सिवान रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन बाधित

सारण :-  छपरा सिवान रेलखंड पर एकमा स्टेशन से पश्चिम रेलवे ढाला 68 बी के समीप गोरखपुर से छपरा की ओर आ रही मालगाड़ी की चार बोगी रविवार को दोपहर बाद 3:15 बजे एकमा स्टेशन से पश्चिम रेलवे ढाला 68 बी के समीप ट्रैक बदलने के दौरान पटरी से उतर गई।

लोको पायलट एवं गार्ड द्वारा एकमा के स्टेशन मास्टर को सूचित किए जाने पर स्टेशन मास्टर ने छपरा जंक्शन को घटना की सूचना दी। राहत व बचाव के लिए रेलकर्मियों की बड़़ी टीम एकमा पहुंची पर चार घंटे तक कोई भी ट्रेन एकमा स्टेशन से होकर नहीं गुजर सकी।

समाचार प्रेषण तक सिवान-छपरा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। छपरा जंक्शन से एक्सिडेंटल रिलिफ ट्रेन शाम 5:45 बजे पहुंची । सैकड़ों की तादाद में पहुंचे रेलकर्मी ट्रेन परिचालन बहाल करने के प्रयास में जुट गए। क्षतिग्रस्त हो चुकी रेल ट्रैक को हटा कर अलग करने के साथ बेपटरी हुई मालगाड़ी को हटाने का प्रयास समाचार प्रेषण तक जारी था।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

छपरा जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि गोरखपुर से एक्सिडेंटल रिलिफ ट्रेन के साथ टीम पहुंचेगी। जल्द ही रेल परिचालन बहाल कर दिया जाएगा। मालगाड़ी में लोड है चीनी :

मालगाड़ी की बोगी में चीनी की बोरी लोड की गई थी। बताया गया कि चीनी गोरखपुर जंक्शन पर लोड की गई थी। मालगाड़ी के बेपटरी हुई बोगी से मजदूर चीनी की बोरी उतार कर अलग कर रहे थे। पूरी बोगी खाली होने के बाद ही हटाई जा सकेगी। वहीं क्षतिग्रस्त हो चुकी डाउन ट्रैक को भी अलग करने में मजदूर के साथ रेलवे के इंजीनियरिग विभाग के कर्मी व अधिकारी जुटे थे।

टाइम लाइन :

ढाला नंबर 68 बी के गेट मैन को गेट बंद करने निर्देश मिला : 03:07 बजे

ढाला बंद किया : 3:10 बजे

मालगाड़ी का ट्रैक प्वाइंट पार करने के दौरान डिरेल होना : 3 : 15 बजे

एकमा के स्टेशन मास्टर को सूचना मिली : 3:18 बजे

आरपीएफ व जीआरपी की टीम का प्रस्थान : 3:40 बजे व एकमा पहुंचना 4 :15 बजे

छपरा से एक्सिडेंटल रिलिफ ट्रेन पहुंची 05: 45 बजे।