पलासी (अररिया) : पलासी प्रखंड क्षेत्र के भटवार से महेंद्रपुर तक होने के बावजूद उरलाहा की ओर जाने वाली जर्जर सड़क व गड्ढों में जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में स्थानीय भाजपा के बलुआ देवधी मंडल अध्यक्ष रमेश चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, गौरव कुमार चौधरी, रंजन चौधरी आदि ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र के रास्ते भटवाड़ से महेंद्रपुर-उरलाहा तक प्रधानमंत्री की सड़क जर्जर होकर गड्ढों में बदल गई है। जिससे बारिश के दौरान जलजमाव और कीचड़ से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों की आवाजाही होती है। सभी ने प्रशासन की ओर से आवश्यक पहल करते हुए प्रशासन से उक्त सड़क की मरम्मत के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।