भागलपुर। बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने मंगलवार को केंद्रीय टीम आएगी। इसको लेकर जिले में तैयारी पूरी कर ली गई है। केंद्रीय टीम सुबह 8.30 बजे के करीब हेलीकाप्टर से हवाई सर्वे के बाद भागलपुर हवाईअड्डा पर लैंड करेगी। इसके बाद जिले के अधिकारियों के साथ सुबह नौ बजे समीक्षा भवन में बैठक होगी। बैठक के बाद टीम आन रोड बाढ़ से क्षति का आकलन करेगी।
-आज आएगी केंद्रीय टीम, बाढ़ से नुकसान का करेगी आकलन
– हेलीकाप्टर से पहुंचेगी टीम, सुबह नौ बजे समीक्षा भवन में करेगी बैठक
– कृषि विभाग का आकलन, 50 हजार हेक्टेयर में लगी फसल हुई है बर्बाद
केंद्रीय टीम के आगमन को लेकर कृषि, सड़क सहित अन्य संबंधित विभागों को पूरी रिपोर्ट के साथ तैयार रहने के लिए कहा गया है। केंद्रीय टीम के आगमन को देखते हुए अपर समाहर्ता राजेश झा राजा व जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी शनिवार को नवगछिया इलाके के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया था।
अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित गाोपालपुर प्रखंड के धरहरा, रंगरा प्रखंड के मदरौनी, नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा, कदवा का जायजा लिया। फसल क्षति को लेकर कृषि विभाग द्वारा प्रखंड स्तर पर रिर्पोट तैयार किया गया हैं। गोपालपुर में दो हजार हेक्टेयर, नवगछिया में 35 सौ हेक्टेयर, रंगरा व इस्माइलपुर में भी फसल क्षति हुई है। सबसे अधिक नुकसान केला, मिर्च, पपीता की फसल का हुआ हैं। अन्य फसल भी क्षति हुई हैं।
कृषि विभाग भेज चुकी रिपोर्ट
बाढ़ ने किसानों के अरमान पर पानी फेर दिया। बाढ़ से जिले में 50 हजार हेक्टेयर खेत में लगी फसल बर्बाद हुई। कृषि विभाग ने फसल क्षति का आकलन कर लिया है। आकलन में 50 हजार हेक्टेयर में फसल बर्बाद होने की रिपोर्ट होने के बाद कृषि विभाग ने मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी है।
ऐसे मिल सकता है मुआवजा
65 सौ रुपये प्रति हेक्टेयर अङ्क्षसचित क्षेत्र के लिए दिए जाएंगे मुआवजा
13 हजार 500 रुपये ङ्क्षसचित क्षेत्र के लिए मिलेगा मुआवजा
18 हजार 500 रुपये प्रति हेक्टेयर पायोनियर फसल के लिए दिया जाएगा मुआवजा