आज रेड़िया पंचायत में रात बिताएंगे डीएम, सुनेंगे लोगों की फरियाद

कोचस (रोहतास)  :- पूर्व निर्धारण कार्यक्रम के तहत डीएम धर्मेंद्र कुमार बुधवार को प्रखंड के रेडिया पंचायत में विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही पंचायत भवन पर रात्रि विश्राम भी करेंगे । डीएम आम ग्रामीणों से भी बातचीत कर पंचायत का हाल जानेंगे।

बीडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी पंचायत में चल रहे योजनाओं की समीक्षा के अलावे अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। आम लोगों से बातचीत करने के दौरान सरकार की अन्य महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की जानकारी भी लेंगे।

बुधवार को रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार की सुबह में भी डीएम द्वारा विभिन्न वार्डों, विद्यालय, आंगनबाडी़ केंद्र, पीडीएस सहित अन्य सरकारी संस्थान व योजनाओं का निरीक्षण के बाद विकास के कई ऐसे मामले जो तकनीकी कारणों से अवरुद्ध पडे़ हैं, उनका आन द स्पाट निष्पादन भी करेंगे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

20 जून से सासाराम में रूकेगी हावड़ा- बीकानेर एक्सप्रेस :- सासाराम (रोहतास) :-  हावड़ा से बीकानेर तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन संख्या 12371 / 72 का ठहराव 20 जून से सासाराम रेलवे स्टेशन पर होगा। ठहराव संबंधी सूचना विभाग की ओर से जारी कर दी गई है।

नई ट्रेन की ठहराव सुनिश्चित होने पर पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए रेलमंत्री के अलावा रेलवे के आला अधिकारियों को बधाई दी है। यह ट्रेन अप में प्रत्येक सोमवार को हावड़ा से चलकर दिन में लगभग चार बजे सासाराम पहुंचेगी। वहीं डाउन में प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर से चल कर अगले दिन शुक्रवार को सुबह में साढ़े सात बजे पहुंचेगी।

शेरशाह सूरी मकबरा परिसर में खुलेगा पर्यटक पुलिस सहायता केंद्र :- सासाराम (रोहतास)  जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक शेरशाह सूरी मकबरा देखने आने वाले पर्यटकों की सहूलियत के लिए जल्द ही पर्यटक पुलिस सहायता केंद्र खोला जाएगा। इस केंद्र पर पर्याप्त संख्या में विशेष सशस्त्र पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी। इस आशय की जानकारी एसपी आशीष भारती ने मंगलवार को शेरशाह मकबरा निरीक्षण के बाद दी।

एसपी ने बताया कि शेरशाह का मकबरा एवं उसके आस पास के क्षेत्र में पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए ये निर्णय लिया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान बीएसएपी की समादेष्टा स्वप्ना जी मेश्राम, एसडीपीओ संतोष कुमार राय तथा पुरातत्व विभाग के अधिकारियों समेत कई अन्य मौजूद थे।