तैराकी को बढ़ावा देने के लिए विवि में बन रहा स्वीमिंग पुल, मुजफ्फरपुर में खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण में सुविधा

मुजफ्फरपुर। तैराकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विवि में बड़े स्तर पर स्वीमिंग पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। विवि के पीजी बाटनी विभाग के पीछे खाली पड़ी जमीन पर स्वीमिंग पुल और उसके बगल में 1000 क्षमता वाला मल्टी परपज हाल का निर्माण कराने को लेकर खेलो इंडिया के तहत केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से स्वीकृति मिली है। कुल सात करोड़ की लागत से स्वीमिंग पुल और मल्टी परपज हाल का निर्माण कराया जाएगा। विवि की ओर से बताया गया कि केंद्रीय युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय ने 18 दिसंबर 2020 को दोनों प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी थी। इस पर बिहार सरकार ने जनवरी में प्रक्रिया शुरू कर दी। सरकार के अपर सचिव ने 24 फरवरी को कुलसचिव को पत्र भेजकर इसके निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। हालांकि कोरोना काल में कार्य शुरू नहीं हो सका। कुलपति ने बताया कि बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड, पटना को निर्माण कार्य कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके निर्माण से खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण में सुविधा मिलेगी।

नेशनल लीडरशिप अवार्ड से नवाजे गए डा.मनेंद्र

मुजफ्फरपुर। फ्रेंडशिप फोरम नई दिल्ली की ओर से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के साइंस के डीन सह जूलाजी विभागाध्यक्ष डा.मनेंद्र कुमार को नेशनल लीडरशिप अवार्ड इन एजुकेशन से नवाजा गया है। संस्थान की ओर से डा.मनेंद्र को सम्मान पत्र, गोल्ड मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है। बता दें कि डा.मनेंद्र की लगभग 90 शोध पत्र और 10 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। सम्मान मिलने पर विभाग के शिक्षकों और विवि के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join