भागलपुर में बिजली व्‍यवस्‍था सुधारने के लिए उठाए यह कदम, दुर्घटना होने पर तत्काल करेंगे कूच

भागलपुर : शहरी, पूर्वी व ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत कार्यपालक अभियंता को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निर्देश दिया गया है कि दुर्गा पूजा को लेकर क्वीक रिस्पांस टीम का गठन करें। यह टीम जिला नियंत्रण कक्ष में लगातार उपलब्ध रहेंगे। बिजली के तार गिरने और बिजली संबंधित समस्या को लेकर तत्काल कार्रवाई के लिए निकलेंगे। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि सभी प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्रों पर जीवन रक्षक दवा सहित आपातकालीन सेवा उपलब्ध रहे। चिकित्सकों और संबंधित कर्मियों का रोस्टर बनाते हुए पालीवार 24 घंटे प्रतिनियुक्त किया जाए। जिला नियंत्रण कक्ष में चिकित्सकों और एंबुलेंस की पालीवार करेंगे। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के अधीक्षक को भी 24 घंटे पालीवार कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाए।

दुर्गा पूजा को लेकर 396 स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात

दुर्गा पूजा को लेकर जिले के 396 स्थानों पर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। भागलपुर में सबसे ज्यादा 245 स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। कहलगांव अनुमंडल में 86 व नवगछिया पुलिस जिले में 65 स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल व लाठी बल को लगाया गया है। 14 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन स्थलों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 12 से 16 अक्टूबर तक तीन पालियों में 24 घंटे मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। सदर अनुमंडल कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का नंबर 0641-2402082 है। नियंत्रण कक्ष 12 से 16 अक्टूबर तक तीन पालियों में 24 घंटे कार्यरत रहेगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

विसर्जन जुलूस के आगे-पीछे रहेंगे मजिस्ट्रेट

विसर्जन जुलूस के दौरान भी मजिस्ट्रेट रहेंगे। परवत्ती से कोतवाली चौक तक वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार जुलूस के आगे रहेंगे और राष्ट्रीय उच्च पथ के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह पीछे रहेंगे। कोतवाली चौक से आदमपुर चौक तक वरीय उप समाहर्ता शैलेंद्र कुमार सिंह आगे रहेंगे और पीएचईडी पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार पीछे रहेंगे। आदमपुर चौक से मुसहरी घाट विसर्जन स्थल तक वरीय उप समाहर्ता मोइज जिया आगे और पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर सिंह जुलूस के पीछे रहेंगे। विसर्जन स्थल पर जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद यादव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान देवनारायण पंडित, देसी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रदीप कुमार अग्रवाल व लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार रहेंगे।