बिहार में फसल क्षति का मुआवजा पाने के लिए बस दो दिन का मौका, यहां से करें डायरेक्‍ट आवेदन

Bihar Farmer News: मई के अंतिम सप्ताह में आए यास तूफान में बिहार के 16 जिलों में किसानों को हुए नुकसान के लिए रविवार को आखिरी मौका है। सरकार ने 27 अगस्त से 12 सितंबर तक आवेदन करने का मौका दिया है। अब प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। मुआवजा के लिए दावा करने वाले किसानों के आवेदन पर जिला स्तरीय स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा सत्यापन जारी है। अब राज्य मुख्यालय से नौ टीमों को प्रभावित जिलों में फसलों की हुई क्षति और आवेदनों की रैंडम जांच के लिए भेजा गया है। टीम 11 सितंबर तक पटना, भोजपुर, बक्सर, अरवल, पश्चिमी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, शेखपुरा, लखीसराय, खगडिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार जिला में रहकर जांच करेंगी। सरकार इसके लिए आनलाइन आवेदन ले रही है। इसके लिए जरूरी बातें यहां जान लें।

सरकार ने 16 अधिकारियों को प्रभावित जिलों में भेजा

कृषि निदेशालय की ओर से संयुक्त निदेशक, सहायक निदेशक और उप निदेशक स्तर के 16 अधिकारियों को प्रभावित जिलों में भेजा गया है। अधिकारी जिलों में भ्रमण कर लाभार्थी किसानों की क्षति की जांच की रिपोर्ट जिला कृषि पदाधिकारी से प्राप्त कर रैंडम जांच करेंगे। सभी प्रभावित पंचायतों से किसान आवेदन कर पा रहे हैं अथवा किसी प्रकार की कठिनाई हो रही है इसकी भी जांच करेंगे। जिला स्तर पर हुई जांच की सत्यता से संबंधित रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

आवेदन करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

डायरेक्‍ट आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – http://164.100.130.206/YT/Flood_OnlineApplication.aspx
जिलेवार आवेदनों के सत्यापन में लगाए गए अधिकारी

कृषि विभाग ने जिलेवार सत्यापन के लिए अधिकारियों की तैनाती की है। दो दिन यानि 10 और 11 सितंबर को सुधीर कुमार मिश्रा को अररिया, डा. ब्रजेश कुमार को अरवल, जय प्रकाश नारायण को खगडिय़ा, अरविंद शर्मा को भोजपुर, चंद्रशेखर सिंह को शेखपुरा, डा. प्रमोद कुमार को दरभंगा जिले में सत्यापन के लिए भेजा गया है। अन्य जिलों में सहायक निदेशक और उप निदेशक स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी मिली है।

Source-dainik jagran