फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के रेवेन्यू का ग्राफ जहां एक तरफ गिर रहा है, वहीं टिकटॉक कमाई के नये-नये रिकॉर्ड बना रहा है.
TikTok News: शॉर्ट-वीडियो ऐप tik tok दुनियाभर में धूम मचा रहा है. यह बात अलग है कि सुरक्षा कारणों से यह चाइनीज मोबाइल ऐप भारत में बैन है, लेकिन दुनिया के बाकी देशों में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज है. फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के रेवेन्यू का ग्राफ जहां एक तरफ गिर रहा है, वहीं टिकटॉक कमाई के नये-नये रिकॉर्ड बना रहा है.
टिकटॉक को दुनियाभर में बेहद पसंद किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक टिकटॉक यूजर्स ने पिछले साल ऐप पर औसतन प्रति माह औसतन 19.6 घंटे बिताये.
Tiktok ने दुनियाभर में विज्ञापन हासिल करने के मामले में फेसबुक, ट्विटर और स्नैपचैट को पीछे छोड़ दिया है. वहीं अंगरेजी अखबार द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी उम्मीद है कि साल 2024 तक टिकटॉक विज्ञापन रेवेन्यू के मामले में गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब के 23.6 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पीछे छोड़ सकता है.
फेसुबक की बात करें, तो इसके मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 2.9 बिलियन है. वहीं, इंस्टाग्राम के यूजर्स की संख्या 2 बिलियन है. पिछले साल मेटा ने 118 बिलियन डॉलर रेवेन्यू हासिल किया. यूएस में पिछले कुछ समय से टिकटॉक यूजर्स की संख्या में तेज बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. गूगल प्ले स्टोर पर टिकटॉक दूसरे वहीं, इंस्टाग्राम तीसरे स्थान पर रहा है.