बिहार में आज तेज हवा के साथ वज्रपात की चेतावनी, प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश, ठनके से छह की मौत

बिहार के कई हिस्सों में शुक्रवार को तेज हवा के साथ ठनका और हल्की बारिश की चेतावनी दी गयी है. इससे दिन के तापमान में कुछ कमी और रात के तापमान में बढ़ोतरी संभव है. आइएमडी के मुताबिक उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व, उत्तर-मध्य और दक्षिणी-मध्य बिहार में मौसम अशांत रह सकता है. इस दौरान कहीं सामान्य से अधिक बारिश होने के भी आसार हैं. इससे पहले पूर्व और उत्तरी बिहार और मध्य बिहार के आसमान में गुरुवार को ही बादलों ने डेरा डाल लिया है.

कई बार तेज गर्जना भी सुनाई दी

कई बार तेज गर्जना भी सुनाई दी. इसकी वजह से दिन के वातावरण में ठंडक महसूस की गयी. सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी चलती रही. हालांकि रात में सामान्य से अधिक गर्मी महसूस की गयी. उल्लेखनीय है कि बिहार में इस समय ट्रफ लाइन गुजर रही है. साथ ही बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त पुरवैया हवा समुद्र सतह से 0.9 किलोमीटर तक चल रही है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

कई जगह हुई बारिश, ठनके से छह की मौत

गया, औरंगाबाद, भभुआ और नवादा समेत राज्य के कई इलाकों में गुरुवार की दोपहर चंद मिनट की बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से गया में एक, नवादा में एक, औरंगाबाद में तीन व कैमूर में एक सहित छह लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में गया के फतेहपुर स्थित तारों गांव निवासी एक किशोर, नवादा के पकरीबरावां क्षेत्र का थालपोश गांव निवासी सुनील कुमार, औरंगाबाद के उपहारा थाना क्षेत्र के हसामपुर बधार के सुभाष यादव, मदनपुर प्रखंड के युवक सुजीत कुमार और नवीनगर का 16 वर्षीय अंकित कुमार और कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के केवढ़ी गांव की एक महिला शामिल है.

Source Prabhat khabar