सड़क हादसे में तीन लोग घायल, ग्रामीणों ने एनएच किया जाम

गोपालगंज: मीरगंज बाइपास एनएच-531 पर चाई टोला के समीप सोमवार को बाइक व स्कूटी के बीच हुई जोरदार टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे के बाद उग्र लोगों ने एनएच-531 को जाम कर स्पीड ब्रेकर व इंडिकेशन लाइट लगाने की मांग करने लगे। वहीं, एनएच जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने उग्र लोगों को समझाकर शांत करा दिया।

बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव निवासी धर्मदेव महतो व किशन देव महतो स्कूटी पर सवार होकर सिवान जिले में किसी कार्य से जा रहे थे। अभी बाइक सवार दोनों युवक मीरगंज बाइपास एनएच-531 पर चाई टोला के समीप पहुंचे ही थे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली निवासी अखिलेश्वर पांडे की स्कूटी से इनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों के साथ स्कूटी सवार भी जख्मी हो गए। हादसे के बाद तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण चाइ टोला के पास पहुंच कर एनएच-531 को जाम कर प्रदर्शन करने लगे।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि आए दिन बाइपास सड़क पर हादसे हो रहे हैं। ऐसे में स्पीड ब्रेकर के साथ इंडिकेशन लाइट लगाने का कार्य किया जाए। ताकि हादसे में कमी आ सकें। इस दौरान एनएच-531 जाम की सूचना मिलने के बाद मीरगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार मौके पर पहुंच बए। उग्र लोगों को समझा कर शांत कराने के बाद इसकी जानकारी हथुआ एसडीएम को दी।