मुजफ्फरपुर के तीन लाख 86 हजार 875 किशोरों को लगेगा कोरोना का टीका

मुजफ्फरपुर : कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य तय कर लिया गया है। जिले के तीन लाख 86 हजार 875 किशोरों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिले को वैक्सीन भी आवंटित कर दी गई है। मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के नौ जिलों में 26 लाख 38 हजार 267 किशोरों को टीका देने का लक्ष्य तय किया गया है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अजय कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को 32,220 डोज वैक्सीन आ गई है। शिवहर में 4,981, सीतामढ़ी में दो लाख 59 हजार 707, दरभंगा में तीन लाख 22 हजार 602, मधुबनी में तीन लाख 48 हजार 822, समस्तीपुर में तीन लाख 26 हजार 367, पूर्वी चंपारण में तीन लाख 74 हजार 744, प.चंपारण में दो लाख 96 हजार 562 और वैशाली में दो लाख 73 हजार 507 किशोरों को कोरोना का टीका देना है।

पहले फेज में जिले को 32,220, शिवहर को 4900, सीतामढ़ी को 26,050, दरभंगा को 65000, मधुबनी को 5,960, समस्तीपुर को 26000, पश्चिम चंपारण को 29,700 और वैशाली को 20,420 को-वैक्सीन की डोज दी जाएगी।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर को मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय स्टोर से वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा मोतिहारी क्षेत्रीय स्टोर से मोतिहारी व बेतिया और दरभंगा क्षेत्रीय स्टोर से दरभंगा, समस्तीपुर व मधुबनी को वैक्सीन मिलेगी। सीएस ने बताया कि समय पर टीकाकरण अभियान शुरू हो जाए इसके लिए वैक्सीन भेज दी गई है।