Airtel का ये प्लान देता है पूरे महीने की वैलिडिटी, चाहे महीने में हों 30 दिन या 31 दिन

नई दिल्लीः आम तौर पर देखा जाता है कि अगर कोई यूज़र वैलिडिटी पैक खरीदता है तो प्लान केवल 22 दिन या फिर 28 दिन चलता है. पूरे महीने के नाम पर कंपनिया कुछ दिन पैक से घटा ही देती है.

लेकिन Airtel के इस पैक से आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी. TRAI के निर्देश अनुसार टेलिकॉम कंपनियों ने कुछ मंथली प्लान ग्राहकों के लिए जारी किए हैं जो बेहद कम हैं.

खबर में खास

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
  • एयरटेल थैंक्स ऐप का बेनिफिट
  • महीने में 30 दिन हो या 31 दिन
  • बिना किसी डेली लिमिट के साथ

एयरटेल थैंक्स ऐप का बेनिफिट :- बता दें कि Airtel ने 319 रुपये में एक महीने की वैलिडिटी वाला रिचार्ज ग्राहकों के लिए जारी किया है. पैक में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा मिलेगा. साथ ही पैक में अनलिमिटेड वॉयल कॉलिंग और 100 SMS भी हैं. इस पैक से ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स ऐप का बेनिफिट मिलेगा.

महीने में 30 दिन हो या 31 दिन :- ग्राहक Wynk Music, Apollo 24 | 7 Circle और दूसरी चीजों का फायदा ले सकते हैं. इस पैक की खास बात है की इसकी वैलिडिटी पूरे एक महीने की होगी चाहे महीने में 30 दिन हो या 31 दिन.

बिना किसी डेली लिमिट के साथ :- Airtel के ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी वाला ये रिचार्ज कंपनी 296 रुपये में दे रही है. इसमें ग्राहक 25GB का डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी यह डेटा बिना किसी डेली लिमिट के साथ होगा